विदेशी तंत्र के शिकंजे में स्वास्थ्य व्यवस्था यानी: जब इलाज मुनाफे का व्यवसाय बन जाए

______________________________________
नजरिया/बृज खंडेलवाल
_____________________________________
मध्य प्रदेश के एक व्यापारी परिवार के सदस्य के इलाज में इतना खर्च हो गया कि सदमे से उसकी मौत हो गई, ट्रेन में एक पैसेंजर बता रहे थे। बाकियों ने भी खौफनाक किस्से, डॉक्टर, हॉस्पिटल्स, लेबोरेटरीज की जांचों में घोटालों की लंबी लिस्ट पेश करना शुरू कर दिया। सही में, भारत के अस्पताल बिक रहे हैं, और उनके साथ बिक रहा है मरीज़ों का भरोसा! एक समय था जब अस्पताल सेवा का मंदिर थे, लेकिन अब ये कॉर्पोरेट जाल में फंस चुके हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ और प्राइवेट इक्विटी दिग्गज अरबों के सौदों में स्वास्थ्य को मुनाफ़े की मशीन बना रहे हैं। इलाज की कीमतें आसमान छूं रही हैं, मिडल क्लास कर्ज़ में डूब रहा है, और सरकारी अस्पताल बदहाली की कगार पर हैं। यह कॉर्पोरेट कब्ज़ा सिर्फ़ बेड और मशीनें नहीं, बल्कि इंसानियत को भी निगल रहा है। क्या हमारी सेहत अब सिर्फ़ सौदेबाज़ी का सामान बनकर रह गई है?
________________________________________

भारत का सेहत (हेल्थकेयर) सेक्टर का ताना-बाना कभी ख़ैराती चैरिटी हॉस्पिटल्स, सरकारी अस्पतालों और छोटे निजी क्लीनिकों से बुना हुआ था, लेकिन अब बहुराष्ट्रीय कंपनियों (MNCs) और प्राइवेट इक्विटी (PE) के बड़े-बड़े अखाड़ेबाज इस मैदान में उतर आए हैं। सौदे बड़े हैं, दमदार हैं, और मक़सद है इलाज को एक मुनाफ़ा-उन्मुख कारोबार में बदल देना।
ताज़ा सौदे एक तरह से दुनिया की बड़ी फ़ाइनेंस कंपनियों की लिस्ट जैसे हैं। वर्ष 2024 में, डॉ. आज़ाद मूपन की Aster DM हेल्थकेयर ने क्वालिटी केयर इंडिया (केयर हॉस्पिटल्स) के साथ 5 अरब डॉलर का मर्जर किया, जिसे ब्लैकस्टोन और TPG जैसे PE दिग्गजों का सहारा था। इस सौदे ने भारत की तीसरी सबसे बड़ी हॉस्पिटल चेन बना दी, जिसमें Aster के 19 और Care के 16 अस्पताल, सात राज्यों में फैले हुए हैं।
सिंगापुर की Temasek Holdings ने 2023 में मणिपाल हेल्थ में 2 अरब डॉलर लगाए, 8,300 से ज़्यादा बेड वाले इस चेन में बड़ा हिस्सा ख़रीदकर इसे लगभग ₹40,000 करोड़ का मूल्य दिया। अगले साल मणिपाल ने पुणे के साह्याद्री हॉस्पिटल्स को ₹6,400 करोड़ में ख़रीद लिया, जिससे इसकी क्षमता 12,000 बेड तक पहुँच गई—ये भारत के सबसे महंगे हेल्थकेयर सौदों में से एक है।
दुनिया की मशहूर इन्वेस्टमेंट फ़र्म KKR ने 2024 में केरल के बेबी मेमोरियल हॉस्पिटल में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी ले ली। मलेशिया की IHH हेल्थकेयर, जिसने 2018 में फोर्टिस हेल्थकेयर पर क़ब्ज़ा किया था, ने 2023 में मानेसर का मेडोर हॉस्पिटल ₹225 करोड़ में ख़रीद लिया। आज फोर्टिस के 27 अस्पतालों में 7,300 बेड हैं।
ब्लैकस्टोन ने 2024 में हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइज़ (HCG) में 51% हिस्सेदारी लगभग 400 मिलियन डॉलर में ख़रीदी। 2022 से 2024 के बीच, अस्पताल सेक्टर ने M&A और PE डील्स के कुल 30 अरब डॉलर में से तक़रीबन 40% हिस्सा लिया। 2000 से अब तक इस सेक्टर में 11.19 अरब डॉलर की FDI आ चुकी है।
काग़ज़ पर तो यह निवेश बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर, ज़्यादा पहुँच और आधुनिक टेक्नोलॉजी का वादा करते हैं, मगर हक़ीक़त यह है कि यह कॉर्पोरेटाइजेशन इलाज को एक मुनाफ़ा-केंद्रित कारोबार बना रहा है, जो अमीर-ग़रीब के बीच का फ़ासला और बढ़ा रहा है।
कॉर्पोरेट अस्पताल अब छोटे शहरों और क़स्बों तक पहुँच रहे हैं, मगर यह भी इंसानी भलाई के लिए नहीं, बल्कि नए बाज़ारों को पकड़ने के लिए। यह बड़े मुनाफ़े वाले विभाग—कैंसर, दिल के रोग, और फ़र्टिलिटी—को तरजीह देते हैं, जबकि बुनियादी इलाज और प्रिवेंटिव केयर नज़रअंदाज़ कर दी जाती है। नतीजा—इलाज की क़ीमत आसमान छू रही है और एक मरीज़ का कुछ दिन अस्पताल में रहना भी मिडल क्लास को दिवालिया कर सकता है।
अमेरिका में 2025 की RAND स्टडी बताती है कि वहां प्राइवेट इंश्योरर, Medicare के मुक़ाबले 224% ज़्यादा क़ीमत चुकाते हैं। हिंदुस्तान में भी यही हाल है—निजी अस्पताल, सरकारी अस्पतालों से कई गुना ज़्यादा वसूली करते हैं, वो भी एक ही इलाज के लिए।
हेल्थ इंश्योरेंस, जिसे बढ़ती क़ीमतों का इलाज बताया गया था, अब खुद इस बीमारी का हिस्सा बन गया है। कॉर्पोरेट अस्पताल और इंश्योरेंस कंपनियाँ मिलकर बिल बढ़ाते हैं, बेकार के टेस्ट लिखते हैं, और क्लेम का पूरा इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं। “कैशलेस हॉस्पिटलाइज़ेशन” के झांसे में आए मरीज़ बाद में पाते हैं कि क्लेम रद्द हो गया, छिपे हुए चार्ज लग गए, और पॉलिसी के पेंच उन्हें क़र्ज़ में धकेल रहे हैं।
इस बीच सरकारी अस्पताल—जो 70% हिंदुस्तानियों का सहारा हैं—बदहाल हैं। हेल्थ बजट GDP का बस 2.1% है, जिससे सरकारी अस्पताल हमेशा भीड़भाड़, स्टाफ़ की कमी और पुरानी मशीनों से जूझते हैं। यह लापरवाही दरअसल एक सोची-समझी साज़िश लगती है—लोग मजबूरी में निजी अस्पताल जाएँ, जहाँ मुनाफ़ा, मरीज़ से पहले आता है।
मेडिकल एथिक्स भी अब रफ़्ता-रफ़्ता ग़ायब हो रहे हैं। डॉक्टरों को मुनाफ़ा कमाने वाली मशीन में बदल दिया गया है, और उन पर ‘परफ़ॉर्मेंस टार्गेट’ का दबाव है। ‘स्टार डॉक्टर’ मीडिया में मशहूर होते हैं और लाखों फीस लेते हैं, जबकि जूनियर डॉक्टर कम तनख्वाह में मेहनत-मशक़्क़त करते हैं।
मरीज़ अब इज़्ज़त से नहीं, बल्कि “कस्टमर” की तरह देखे जाते हैं। कई जगह अस्पताल इलाज से पहले एडवांस पेमेंट मांगते हैं, बिल में मनमाने चार्ज जोड़ते हैं, और न भरने पर मरीज़ को रोक तक लेते हैं। डॉक्टर और मरीज़ का भरोसा टूट चुका है—अब रिश्ते में बस सौदेबाज़ी बची है।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।)
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments