भाजयुमो आगरा में फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के मुफ्त टिकट बांटेगा
आगरा, 10 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने शहर के हर इच्छुक नागरिक को 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म निःशुल्क दिखाने की घोषणा की है। युवा मोर्चा ने कहा कि इस फिल्म को देखने के लिए हर व्यक्ति को मुफ्त टिकट बांटे जाएंगे।
फिल्म उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड की सच्ची घटना पर आधारित है। यह रिलीज होने से पहले ही विवादों और चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है।
मोर्चे के शहर अध्यक्ष शैलू पंडित और महामंत्री गौरव राजावत ने रविवार को मीडिया से कहा कि 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म को शहर के हर नागरिक तक मुफ्त में पहुंचाया जाएगा। यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक जागरूकता का संदेश है। हम हर सिनेमाघर में फ्री टिकट बांटेंगे, ताकि लोग इस सच्चाई को देखें और समझें कि समाज में क्या हो रहा है। जब तक ये फिल्म आगरा में चलेगी, हम टिकट बांटते रहेंगे।
Post a Comment
0 Comments