प्रदेश भर के पहलवान आगरा में दिखाएंगे दमखम, आठ से दस तक होगी कुश्ती चैंपियनशिप
आगरा, 01 अगस्त। प्रदेश स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप आठ से दस अगस्त तक एसएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट मलपुरा में आयोजित की जाएगी। इसमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग शामिल है। चैंपियनशिप में 23 वर्ष तक के पहलवान भाग ले सकेंगे। 18 वर्ष के पहलवान चिकित्सा प्रमाण पत्र और माता-पिता की अनुमति से भाग ले सकेंगे।
यह जानकारी संजय प्लेस स्थित एक होटल में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और महिला कुश्ती होंगी। सबसे पहले महिलाओं की कुश्ती आठ अगस्त को होगी। पुरुषों की फ्री स्टाइल कुश्ती नौ अगस्त को होगी। दस अगस्त को ग्रीको रोमन कुश्ती होगी।
संघ के संरक्षक राजकुमार चाहर ने बताया कि चैंपियनशिप के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप के लिए इस बार आयोजन समिति ने एस एस एजुकेशनल इंस्टिट्यूट सभी खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
अभिनव मौर्य ने बताया कि युवा पीढ़ी कुश्ती से दूर हो रही है हमारा प्रयास है कि हम उसे प्राचीन विधा से जोड़ें। इस दौरान आगरा शू फेडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा, नेत्रपाल सिंह चाहर, देवेंद्र चाहर, राजीव सोई, पुरुषोत्तम पहलवान भी उपस्थित रहे।
__________
Post a Comment
0 Comments