ताजमहल के पीछे यमुना में डूबते युवक को पुलिस ने बचाया, पार्वती नदी के तेज बहाव में मिनी ट्रक बहा, दो युवक डूबे, तीसरे को बचाया गया
आगरा, 01अगस्त। भारी बारिश के कारण उफना रही पार्वती नदी में दो युवक बह गए। उनके तीसरे साथी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। यह हादसा सैंया क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुआ, जब पार्वती नदी के तेज बहाव में टाटा मैक्स गाड़ी समेत तीन लोग बह गए। उधर ताजमहल के पीछे भी एक युवक डूबने लगा, जिसे वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने त्वरित मदद देकर बचा लिया।
पार्वती नदी पर आगरा और धौलपुर जिले के बीच आवागमन के लिए सीमेंट की रपट बनी हुई है, जिससे वाहन निकलते हैं। नदी में आई बाढ़ के चलते पानी रपट से तीन फीट से अधिक ऊपर बह रहा है। शुक्रवार सुबह ताजगंज के गोबर चौकी के रहने वाले रवि, राकेश समेत तीन युवक और बमरौली कटारा का रहने वाला मुकेश, कैंटर गाड़ी से मनिया (धौलपुर) जा रहेे थे। ग्रामीणों ने युवकों को नदी में आई बाढ़ का हवाला देकर रोकने का प्रयास किया, जिस पर बमरौली कटारा का मुकेश गाड़ी से उतर गया। ताजगंज गोबर चौकी के रहने वाले रवि और राकेश समेत तीन युवक नदी पार कर रहे थे। रपट पर तेज बहाव में गाड़ी बह गई। वह रास्ते से 100 मीटर दूर जाकर एक टापू पर फंस गई। गाड़ी में सवार एक युवक टापू पर दिखाई दे रहा था। बाकी दोनों युवकों के बहने की आशंका जताई जा रही है। टापू पर गाड़ी में फंसे युवक को बचाने के लिए पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई।
उधर ताजमहल के पीछे दशहरा घाट पर एक युवक को पुलिस ने डूबने से बचा लिया। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह युवक यमुना में फिसल गया, आत्महत्या करने के इरादे से कूदा, इसकी जानकारी नहीं हो पाई। दशहरा घाट पर यमुना नदी में जल पुलिस कॉन्स्टेबल संजय सिंह ने इस युवक को डूबते देखा। संजय सिंह ने तुरंत स्टीमर से जाकर व्यक्ति को रेस्क्यू किया। युवक की पहचान कछपुरा निवासी टिंकू पुत्र भूखन के रूप में हुई।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments