Agra news: खबरें आगरा की......
नवीन जैन ने राष्ट्रपति से की शिष्टाचार भेंट
आगरा, 25 अगस्त। राज्यसभा सदस्य नवीन जैन ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जैन ने राष्ट्रपति को सामाजिक सरोकारों, विकास योजनाओं तथा जनकल्याण से संबंधित चल रहे प्रयासों पर अपने विचार साझा किए। मुलाकात के दौरान नवीन का परिवार भी साथ था।
मुलाकात के बाद सांसद जैन ने कहा कि राष्ट्रपति से भेंट उनके जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति का मार्गदर्शन और स्नेह जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायी है तथा राष्ट्रसेवा के संकल्प को और अधिक मजबूत करता है।
_______________________________________
सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में पहली एंडोवैस्कुलर न्यूरो-इंटरवेंशन प्रक्रिया संपन्न
आगरा, 25 अगस्त। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। एस एन कॉलेज के PMSSY विंग के कार्डियक कैथ लैब में पहली एंडोवैस्कुलर न्यूरो-इंटरवेंशन प्रक्रिया (एंटीरियर कम्युनिकेटिंग आर्टरी एन्यूरिज्म कॉइलिंग) सफलतापूर्वक पूरी की गई।
यह जटिल और जीवन-रक्षक प्रक्रिया, जो आमतौर पर दिल्ली जैसे शहरों में लगभग 15 लाख रुपये की लागत पर की जाती है, आयुष्मान योजना के तहत पूरी तरह से निःशुल्क की गई।
यह सफलता न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, इंटरवेंशनल न्यूरोरेडियोलॉजी, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी, एनेस्थिसियोलॉजी और क्रिटिकल केयर विभागों के संयुक्त प्रयासों से मिली। टीम में कार्डियोलॉजी के डॉ. बसंत कुमार गुप्ता, न्यूरोसर्जरी के डॉ. गौरव धाकरे, डॉ. मयंक अग्रवाल, डॉ. तरुणेश शर्मा, इंटरवेंशनल न्यूरोरेडियोलॉजी के डॉ. अंशुल जैन, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के डॉ. पल्लव गुप्ता एनेस्थीसिया के डॉ अतिहर्ष मोहन, डॉ. प्रभा, सभी रेजिडेंट डॉक्टरों, नर्सों और तकनीशियनों का सहयोग रहा।
_______________________________________
वरद वल्लभ गणपति मंदिर में होगा गणेश उत्सव, 101 किलो मोदक के दर्शन भी
आगरा, 25 अगस्त। फिरोजाबाद रोड स्थित श्री वरद वल्लभ गणपति मंदिर इस बार गणेश उत्सव गणेश चतुर्थी 27 अगस्त से प्रारंभ होकर 10 दिनों तक चलेगा। उत्सव में भक्तों को 101 किलो वजनी मेवा मोदक के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।
मंदिर के संस्थापक हरिमोहन गर्ग ने बताया कि गणेश उत्सव दक्षिण भारतीय परंपरा और पूजा पद्धति के अनुसार उल्लासपूर्ण माहौल में संपन्न होगा। गणेश चतुर्थी के दिन प्रातः 5 बजे दूध, दही, घी, चंदन और नारियल पानी आदि से श्री वरद वल्लभ गणपति का महा-अभिषेक किया जाएगा। इसके पश्चात स्वर्ण श्रृंगार कर गणपति बप्पा गुलाबी आभा में भक्तों को दर्शन देंगे। इसी क्रम में हवन का आयोजन होगा और पूरे दिन मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे।
_______________________________________
बल्केश्वर पार्क में छाया भगवान कृष्ण के प्राकट्योत्सव का उल्लास
आगरा, 25 अगस्त। बल्केश्वर पार्क में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन सोमवार को कथा वाचक चिन्मयानंद बापू ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाया। रंग बिरंगे गुब्बारों से सुसज्जित पंडाल में प्रभु के प्राकट्योत्सव का उल्लास देर तक छाया रहा।
पूर्विका बंसल के हाथों में सुशोभित लड्डू गोपाल, उपहार और खिलौने लुटाते मुख्य यजमान सुगंधी परिवार और झूमते श्रद्धालुओं ने समाँ बाँध दिया।
कथा के क्रम में बापू ने समझाया कि माता का सर ढका ही होना चाहिए। सर ढकने से माता ब्रज की गोपी स्वरूप हो जाती है। माता का सिंदूर ही उसका पति है। इसे ढक कर रखें। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी मंच पर मौजूद रहे। मयंक वैद्य ने संचालन किया।
इससे पूर्व पदाधिकारियों के साथ चिन्मयानंद बापू ने बलदेव गौशाला में जाकर जहाँ गौ माता का पूजन और सेवा की, वहीं कथा स्थल पर भक्तों को तुलसी पौधा वितरित कर घर-घर तुलसी पूजन का संदेश दिया।
मुख्य संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल, विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्ट्री पार्षद मुरारी लाल गोयल, सुमन गोयल ने बताया कि भागवत कथा के पाँचवें दिन मंगलवार को दोपहर तीन बजे से भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन होगा। गोवर्धन लीला के साथ छप्पन भोग की दिव्य झाँकी के भी दर्शन भक्तों को होंगे।
_______________________________________
आर्टिस्ट गिल्ड ऑफ यूपी की कार्यकारिणी का अधिष्ठापन सम्पन्न
आगरा, 25 अगस्त। आर्टिस्ट गिल्ड ऑफ यूपी का अधिष्ठापन समारोह फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में हुआ। कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से संरक्षक दलजीत सिंह, जसवंत सिंह, संजीव कपूर, मनोज कोहली, अध्यक्ष रिंकू प्रवीण वर्मा, महासचिव कमलप्रीत सिंह शैंकी, उपाध्यक्ष भीम शिरोमणि, मंजरी शुक्ला, पंकज वर्मा, देव शर्मा, सचिव रोहन सिंह, साहिल चौहान, अनिल वर्मा और निधि सोनी, कार्यकारिणी सदस्य ललित शर्मा, अनूप सिंह, हेमा शर्मा, सुजाता शर्मा, अनूप गौर, अमित आर्य, नीरज कपूर, बॉबी, अपूर्व, प्रणव और श्रीकांत को घोषित किया गया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments