Agra news: खबरें आगरा की.....
ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर 112 यूनिट रक्तदान किया गया
आगरा, 24 अगस्त। ब्रह्माकुमारीज के ईदगाह स्थित प्रभु मिलन केंद्र पर दो दिवसीय ग्लोबल मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कुल 112 यूनिट रक्त जमा किया गया।
संयुक्त रूप से उद्घाटन डा.ज्योतस्ना भाटिया अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं सांसद प्रतिनिधि राकेश लोधी ने दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ भाटिया ने कहा कि, एक्सीडेंटल केसेस में जीवन रक्षा के लिए रक्तदान महादान है।
बी के राज बहन ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए संस्था की विभिन्न सामाजिक सेवाओं से परिचित कराया। बी के आशु बहन ने रक्त दान जीवनदान देने जैसा अमूल्य है। संचालन करते हुए अमर भाई ने कहा कि भारतीय संस्कृति की पुरातन परंपरा में, ऋषि दधीच ने देवताओं के संकट निवारण के लिए अपनी हड्डियां दान देना स्वीकार किया था, राजा शिवी ने अपने शरीर का मांस भी दान कर दिया था।
शिविर में एस. एन. मेडिकल कॉलेज के "रक्त केंद्र ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग" की टीम के सदस्यों में डा. सौम्या चाहर, डॉ. विवेक, डॉ. एन. काव्या, प्रमोद कुमार प्रदीप त्यागी, दामोदर सिंह, अनिल यादव, कुमारी प्रिया, सुरेंद्र सिंह, शुभम सिकरवार, अक्षय, आदि ने अपना विशेष योगदान किया। डा.प्रशांत गुप्ता, डा. देवकी नंदन, ने व्यवस्थाएं संभाली। संस्था के कमला नगर स्थित केंद्र पर भी रक्त दान शिविर लगाया गया।
______________________________________
अहीरपाड़ा स्थित प्राचीन तालाब का मरम्मत और सौंदर्यीकरण शुरू
आगरा, 24 अगस्त। नगर निगम के वार्ड 83 राजामंडी के अंतर्गत अहीरपाड़ा स्थित प्राचीन तालाब के मरम्मत कार्य और सौंदर्यीकरण का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद मंजू प्रजापति ने किया। इस अवसर पर पार्षद पति राजेश प्रजापति (अध्यक्ष केशव मंडल/निवर्तमान पार्षद नगर निगम) केशव मंडल मंत्री नरेश वर्मा, वार्ड अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, मंडल आईटी प्रमुख शोभित जेटली, पूर्व केशव मंडल महामंत्री राहुल टाकड़ा, बूथ अध्यक्ष संजय गुप्ता, ओबीसी मोर्चा महामंत्री अभिषेक वर्मा, सोनू गोला, रवि कुशवाह, भगवान सिंह, मुन्नी देवी, आरती, शान्ति देवी, नीलम कुशवाह आदि क्षेत्रीय निवासी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
______________________________________
मोती कटरा जैन मंदिर में मनाया शनि अमावस्या महोत्सव
आगरा, 24 अगस्त। आचार्य श्री चैत्यसागर एवं मुनिश्री सौम्यसागर के आशीर्वाद से पंडित फकीर जैन शास्त्री के निर्देशन में शनिवार को मोती कटरा स्थित हनुमान चौराहा के श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में शनि अमावस्या महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर सर्व अरिष्ट निवारण मुनि सुब्रतनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी भक्तों ने 108 ऋद्धि मंत्रों से भगवान मुनि सुब्रतनाथ की प्रतिमा का अभिषेक संपन्न किया। इसके साथ ही प्रभु की वृहद शांतिधारा सौभाग्यशाली भक्तों द्वारा की गई। इस अवसर पर भगवान ऋषभदेव तीर्थ प्रभावना रथ का मंगल आगमन मोती कटरा पर हुआ एवं शोभायात्रा निकाली गई। सौधर्म इन्द्र के रूप में रथ पर बैठने का सौभाग्य द्रव्यांश जैन परिवार, धनकुबेर बनकर रत्नवष्टि करने का सौभाग्य संजीव कुमार जैन एवं संगीता जैन परिवार भगवान ऋषभदेव की प्रथम आरती का सौभाग्य पंकज जैन परिवार भगवान ऋषभदेव को सर्वप्रथम झुलाने का सौभाग्य रविन्द्र जैन एवं चीना जैन परिवार को प्राप्त हुआ।
______________________________________
मनोज शर्मा शास्त्रीपुरम जनसेवा
समिति के नए अध्यक्ष बने
आगरा, 24 अगस्त। मनोज शर्मा को शास्त्रीपुरम जनसेवा समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया है। समिति की आम सभा की बैठक सुनील शर्मा के आवास के सामने प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता किशन सिंह चाहरने की एवं संचालन डॉ लाखन सिंह ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष के अलावा सहसचिव अजय सिकरवार को, ऑडिटर मुन्नालाल राजपूत को, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, सह मीडिया प्रभारी संदीप सिंह को चुना गया। बैठक में कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह परमार, जगदीश सोलंकी, रामवीर भदौरिया, रिक्की, राज किशोर परमार, मुन्ना लाल राजपूत, सुभाष उपाध्याय, सुभाष रावत, राजू सिसोदिया, रघुनंदन शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, सुभाष राठौर, वीरेंद्र सिंह सिसौदिया उपस्थित रहे।
______________________________________
चित्रकला के रंग: कान्हा जी के संग
आगरा, 24 अगस्त। चित्रकला टोली, संस्कार भारती द्वारा "चित्रकला के रंग: कान्हा जी के संग" कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रों का सृजन और प्रदर्शन सृजनिका आर्ट गैलरी एंड स्टूडियो, दयालबाग पर आयोजित किया गया।
प्रदेश सरकार से सम्मानित चित्रकार और पूर्व प्राचार्या डॉ सरोज भार्गव ने बच्चों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित किया।
संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग ने बताया कि "चित्रकला के रंग, कान्हा जी के संग" अभियान के अन्तर्गत छोटे बच्चों से कृष्ण की विभिन्न छवियों को चित्रित किया गया है। मानसी अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल, अंशिका रायजादा, सुमित, आर्या शिवहरे, व्योम, हर्षिता, लविशा सिंघल, गर्विता, आर्निका, मणिकर्णिका, याशीता, आर वी गुप्ता, आदि, कलश, अवि मिश्रा, मान्यता समतानी, सुमित बघेल, सौम्या अग्रवाल, दीक्षा गुप्ता, वान्या, अर्निका गुप्ता के चित्र प्रदर्शित हुए। इस अवसर पर डॉ तपस्या सिंह, डॉ एकता श्रीवास्तव, बबीता पाठक, विशाल रायजादा, रेनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
______________________________________
भारतीय पुनर्वास परिषद की सीआरई का समापन
आगरा, 24 अगस्त। हैंडीकैप्ड डेवलपमेंट कॉउन्सिल (टीयर्स) शास्त्रीपुरम में तीन दिवसीय भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा आयोजित सीआरई कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ कमलेश यादव, सिम्मी वासु, अंजू व रेखा सिंह द्वारा व्याख्यान दिया गया। समापन प्रमाण पत्र वितरण करके किया गया। कार्यक्रम में डॉ रीता अग्रवाल निदेशिका, तरुण शर्मा (कोर्स को-ऑर्डिनेटर), श्रेया श्रीवास्तव व रेखा सिंह उपस्थित रहीं।
______________________________________
जो असत्य से सत्य की ओर ले जाए, वह है कथा-सत्संग
आगरा, 24 अगस्त। बल्केश्वर पार्क में चल रही भागवत कथा सप्ताह के तीसरे दिन व्यास पीठ से चिन्मयानंद बापू ने समझाया कि जो असत्य से सत्य की ओर ले जाए, वही कथा और सत्संग है और जो हमें सत्य से असत्य की ओर ले जाए, वह मोह और माया है। उन्होंने कहा कि भगवान हमारे भीतर की ग्रंथियों को खोलने के लिए ही भागवत ग्रंथ के रूप में अवतरित हुए। हम कितने सौभाग्यशाली हैं कि हमें वह कथा प्राप्त हो रही है जिसे भगवान ने स्वयं गाया है। यह गीत हमारे भीतर उतर रहा है, यह प्रभु की ही कृपा है।
सामाजिक सरोकारों को समर्पित कथा के क्रम में चिन्मयानंद बापू के साथ विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने पार्वती घाट पर पहुँचकर माँ यमुना की आरती उतारी। पार्षद मुरारी लाल गोयल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
______________________________________
12 बस व 01 ईको को किया बंद,
एक बस, तीन ईको का चालान
आगरा, 24 अगस्त। शहर के विभिन्न चौराहों के आसपास अनाधिकृत रूप से संचालित हो रही बसों के विरुद्ध परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों ने रविवार को कार्रवाई की। ईदगाह और रकाबगंज क्षेत्र में पांच बसें व एक ईको कार, आईएसबीटी के पास चार बसें एवं यमुना एक्सप्रेसवे पर तीन बसें मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 207 के तहत निरुद्ध की गई। एक बस का चालान किया गया। यह सभी बसें ऑल यू०पी० कांट्रैक्ट कैरिज परमिटों से आच्छादित तथा परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए फुटकर सवारिया ढोती हुई पाई गई। अभियान अखिलेश कुमार द्विवेदी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के निर्देशन में चलाया गया।
______________________________________
स्वामी चरण दास का 323वां जन्मोत्सव मनाया
आगरा, 24 अगस्त। भार्गव सभा, महिला सभा और युवा संघ के तत्वावधान में आर्य समाज मंदिर, जयपुर हाउस पर संत चरण दास का 323वां जन्मोत्सव आलोक की अध्यक्षता में मनाया गया। बृजेश ने संत के जीवन पर प्रकाश डाला, महिलाओं ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान रेवाड़ी गई क्रिकेट टीम का सम्मान किया गया। संचालन विशाल ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष दयासरन, राजेश, राजुल, कपिल, संगीता, अल्पा, अनीता, अनामिका, खुशहाल, अभिनव आदि उपस्थित रहे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments