बुलंदशहर के निकट ट्रैक्टर और कंटेनर के बीच टक्कर में आठ लोगों की मौत, 45 घायल, कासगंज से राजस्थान जा रहे थे मृतक और घायल

बुलंदशहर, 25 अगस्त। प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अलीगढ़ के बॉर्डर एनएच 34 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे पर एक ट्रैक्टर और कंटेनर के बीच हुई टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और 45 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज किया जा रहा है। सभी मृतक और घायल कासगंज जिले के रहने वाले हैं।
खबरों के अनुसार, एक ट्रैक्टर में करीब 60 से 61 लोग कासगंज से राजस्थान जा रहे थे। मार्ग में पीछे आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। इस कारण ट्रैक्टर पलट गया और काफी संख्या में लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पर आठ लोगों की मृत्यु हो गई और 45 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें तीन लोग गंभीर हैं। दस घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया है। इस हादसे में मृतक के परिजनों को दो-दो लाख, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। इसके साथ सभी घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। 
कासगंज के सोरों से ट्रैक्टर ट्रॉली से रविवार को गोगामेड़ी (राजस्थान) में जाहरवीर गोगाजी के दर्शन करने लिए 60 से अधिक लोग निकले थे, बुलंदशहर क्षेत्र में नेशनल हाईवे 34 पर अरनिया के घटाल गांव के पास रात 2.15 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। 
हादसे में ट्रैक्टर चालक 40 साल के ईपू बाबू, 65 साल की रामबेटी, 12 साल की चांदनी, 40 साल के घनीराम, 40 साल की मोक्षी, 6 साल के शिवांश, 50 साल के योगेश और 45 साल के विनोद की मौत हो गई। 
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments