मिस टीन अर्थ 2025 प्रतियोगिता में शामिल ग्यारह देशों की सुंदरियों ने देखा ताजमहल
आगरा, 07 अगस्त। सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन अर्थ 2025 की ग्यारह देशों की फाइनलिस्ट ने गुरुवार को ताजमहल का दीदार किया। भारत के अलावा स्पेन, मैक्सिको, फिलीपींस, नेपाल, नीदरलैंड, वियतनाम, कनाडा, कंबोडिया, क्यूबा और श्रीलंका की इन सुंदरियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। हर कोई उन्हें कैमरे में कैद करना चाहता था।
खबरों के अनुसार, इन सुंदरियों ने ताजमहल की वास्तुकला, पच्चीकारी और शाहजहां-मुमताज़ की प्रेमगाथा को बारीकी से जाना। ताज के रखरखाव, असली कब्र की स्थिति और यमुना के पार विहंगम दृश्य को लेकर उन्होंने गाइड से जानकारी ली। वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर उन्होंने ताजमहल के साथ सेल्फी और शॉर्ट वीडियो भी रिकॉर्ड किए।
प्रतिभागियों ने कहा, दुनिया के कई देशों में घूमे हैं, लेकिन ताजमहल ने दिल छू लिया। यह प्रेम, कलाकारी और संस्कृति का बेजोड़ नमूना है। हर इंसान को जीवन में एक बार इसे जरूर देखना चाहिए।
इन सुंदरियों में भारत से जुड़ी मिस टीन अर्थ इंडिया- खुशी यादव, मिस टीन यूनिवर्स इंडिया- निरंजना तिवारी, मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया- दिव्या वाधवा, मिस टीन मल्टीनेशनल- रुचि जाधव और मिस टीन दिवा फर्स्ट रनर अप- आरना चतुर्वेदी भी शामिल रहीं।
___________
Post a Comment
0 Comments