Agra news: खबरें आगरा की...

शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने दिया धरना
आगरा, 07 अगस्त। उत्तर प्रदेश शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यलय पर धरना दिया और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानवेन्द्र सिंह को को सौंपा।
धरने के दौरान प्रदेश प्रमुख सलाहकार विनोद कुमार विश्वकर्मा द्वारा सरकार से कर्मचारियों की मांगों के सम्बन्ध में शीघ्र शासनादेश निर्गत करने की मांग रखी गई। प्रदेश सचिव नीरज सिंह द्वारा शिक्षक पद की अर्हता रखने वाले कर्मचारियों को शिक्षक पद पर पदोन्नति करने एवं अर्जित अवकाश के नगदीगरण की मांग पर अपने विचार प्रकट किए व सरकार को प्रेषित ज्ञापन कमचारियों को पढ़कर सुनाया गया। जिलाध्यक्ष अमिताभ सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने की मांग रखी जिला मन्त्री धनीसरन सुजान ने आउटर्सोस कर्मचारियों का समय से वेतन भुगतान की मांग की।
धरने में रत्नेश कुमार सिंह, वीरेश कुमार गुप्ता, जितेन्द्र सिहं परमार, सुभाष यादव, रुस्तम, रामबाबू शर्मा, सौमेन्द्र सिंह, मनीष कुमार शर्मा, संजय गर्ग, संजय पाठक, अभिनव शर्मा, प्रीति वास्तल्य, रितु त्यागी, विवेक चौहान, चरन सिंह, विनोद कुमार, कमलेश वर्मा, नरेन्द्र राजपूत आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
आयकर समस्याओं को 
लेकर दिया प्रतिवेदन  
आगरा, 07 अगस्त। नेशनल चैम्बर द्वारा प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अनुपम कांत गर्ग को आयकर समस्याओं के सम्बन्ध में प्रतिवेदन दिया गया। जिसमें विवाद से विश्वास योजना के तहत फॉर्म 4 जारी नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया गया है, जबकि करदाता ने योजना के तहत सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर ली हैं।
इसके अतिरिक्त चैम्बर द्वारा उन मामलों में बोर्ड से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है जहां करदाता ने प्रक्रिया पूरी कर ली है, लेकिन देर से पूरी की है। प्रधान आयकर आयुक्त आगरा ने समय पर प्रक्रिया पूरी करने वाले मामलों में फॉर्म 4 जारी करने के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश देने की कृपा की।
 प्रतिवेदन चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल, पूर्व अध्यक्ष एवं आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अधिवक्ता अनिल वर्मा, अधिवक्ता राजकिशोर खंडेलवाल और सीए प्रार्थना जलान द्वारा दिया गया।
_______________________________________
दुर्गा मंदिर नामनेर पर श्रीमद्भागवत
आगरा, 07 अगस्त। संकल्प सेवा संस्था एवं नामनेर बाजार कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित द्वारा दुर्गा मंदिर नामनेर में श्रीमद्भागवत ज्ञानामृत में व्यासपीठ पर विराजमान श्रीधाम वृंदावन से आईं किशोरी जी का पूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कथा परीक्षित सतीश शर्मा एवं लता शर्मा का भी सम्मान किया। कथा संयोजक ब्रजेश अग्रवाल के अनुसार आठ अगस्त को प्रातः यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।
_______________________________________
ईको क्लब ने पालीवाल पार्क में चलाया पौधारोपण कार्यक्रम
आगरा, 07 अगस्त। ईको क्लब ने विगत दिवस पालीवाल पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। 36 बांस, 12 नीम, 12 पीपल, 05 बरगद, 05 बेलपत्र, 50 तुलसी, 12 पाखड़ के पौधे लगाए गए। तकनीक का प्रयोग करते हुए पांच मिनट में एक सदस्य द्वारा पौधारोपण किया गया। 
क्लब द्वारा विगत 14 वर्षों से निरंतर प्रतिदिन हरियाली संवर्धन एवं स्वच्छता को केंद्र बिंदु बनाकर प्रतिदिन प्रातः सेवा कार्य किया जाता है। क्लब द्वारा विभिन्न प्रजातियां के पक्षी भी बाहर से लाकर यहां बसाए गए हैं उनके अनुकूल वातावरण एवं भोजन की व्यवस्था से ये पक्षी यहां के स्थाई हो गए हैं और उनका परिवार निरंतर बड़ा हो रहा है। लगभग 80/95 प्रजातियों के पक्षी देखे जा सकते हैं। उनको उनके अनुकूल वातावरण मिलता है तभी यहां रुकते हैं।
पौधारोपण में ईको क्लब के सतीश गुप्ता, अनिल कटारा, सनी कश्यप, राजू भाई, राजकुमार अरोरा, चतुर्भुज तिवारी का योगदान रहा।
_______________________________________
भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान दस से
आगरा, 07 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के हर जिले में 15 अगस्त तक चलाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत महानगर कार्ययोजना बैठक का आयोजन विगत दिवस ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस पर किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान भाजपा के सभी 22 मंडलों में मनाया जाएगा। प्रत्येक मंडल में 10 से 12 अगस्त तक तिरंगा यात्रा एवं महापुरुषों, शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर जिला स्तर पर प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं मौन जुलूस निकाला जाएगा। 15 अगस्त को भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर सभी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि एकत्रित होकर ध्वजारोहण करेंगे।
बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान, विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल, राघवेंद्र मुगदल, अरुण पाराशर, हेमंत भोजवानी, रश्मि धाकड़, महेश शर्मा, राहुल सागर, मुनेंद्र जादौन, सुधीर राठौर, मनोज राजोरा, रोहित कत्याल, नवीन गौतम, अभिषेक गुप्ता, शैलू पंडित, विजय भदौरिया, विपुल मित्तल, उपमा गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए।
_______________________________________
एम डी जैन, जी आई सी और बी डी जैन ने जीते फुटबॉल खिताब
आगरा, 07 अगस्त। माध्यमिक विद्यालयों की 69वीं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। 
पहला मैच 19 वर्ष बालक का एमडी जैन और एन सी वैदिक के मध्य खेला गया जिसमें एमडी जैन ने एन सी वैदिक को हराकर 2=0से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एमडी जैन ने राजकीय इंटर कॉलेज को 1=0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। विजयी गोल हर्षित ने किया।
दूसरा फाइनल 17 वर्ष का एमडी जैन ने राजकीय इंटर कॉलेज को 2 =1 से हराया। निर्धारित समय तक दोनों टीम में बराबरी पर रही और ट्राई बेकर में एमडी जैन ने दो गोल किए जबकि राजकीय इंटर कॉलेज ने एक गोल किया। एमडी जैन की ओर से आशु और विकास ने एक-एक गोल किया जबकि राजकीय इंटर कॉलेज की ओर से हर्ष ने एक गोल किया।
14 वर्ष बालक में राजकीय इंटर कॉलेज ने एमडी जैन इंटर कॉलेज को2=0 से हराया यह गोल समीर और जयकुंवरजी ने किया ल। मैच के विजेता उप विजेताओं को एनसी वेदिक इंटर कॉलेज के कारवां प्रधानाचार्य गंगा सिंह मंडली क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार जनपदीय कीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, प्रशांत शर्मा ,संजय नेहरू , के पी सिंह एन के बिंदु ने पुरस्कृत किया। 
_______________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments