भीड़ भरे स्थानों से चुरा लेते थे वाहन, न्यू आगरा पुलिस ने छह वाहनों समेत तीन दबोचे

आगरा, 27 जुलाई। थाना न्यू आगरा पुलिस ने रविवार को मॉल, कोचिंग सेंटर्स, रेलवे स्टेशन और भीड़ भरे स्थानों से वाहन चुराने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पांच बाइकें और एक स्कूटी भी बरामद की गई।
पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पोईया घाट के पास श्मशान घाट से 03 अभियुक्त- नरेश कुमार पुत्र वीरी सिंह, अमन पुत्र वृजेन्द्र सिंह व आकाश पुत्र नेकराम को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के 06 दो पहिया वाहन (05 मोटर साइकिल व 01 स्कूटी) श्मशान घाट की झाड़ियों से बरामद हुई। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वे योजना बनाकर शहर के विभिन्न स्थानों- रेलवे स्टेशन के आस-पास, कोचिंग सेंटर, पर्यटन स्थल व भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दो पहिया वाहनों की चोरी करते थे। चोरी करने के बाद वाहनों की नम्बर प्लेट को हटाकर श्मशान घाट की झाड़ियों में छुपा देते थे और मौका मिलने पर चोरी के वाहनों को सस्ते दामों पर बेच देते थे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments