उटंगन नदी में नहाने उतरा युवक लापता, दो साथियों को बचाया गया

आगरा, 27 जुलाई। शमसाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत उटंगन नदी में नहाने गए दस युवकों में से तीन युवक अचानक तेज बहाव में डूब गए। इनमें से एक युवक लापता है, दो युवकों को उनके साथियों ने बचा लिया। लापता युवक की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। 
खबरों के अनुसार, यह हादसा टूला शाहपुर गांव के पास हुआ। निकट की पार्वती नदी में जलस्तर बढ़ने से उटंगन नदी में उफान आ गया था। इसके बावजूद दस युवक नदी में नहाने उतर गए। नहाते समय तीन युवक मनोज पुत्र लक्ष्मा, संदीप पुत्र गोपाली और अनिल पुत्र रमेश उम्र 23 वर्ष नहाते वक्त गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने संदीप और मनोज को बाहर निकाल लिया। अनिल अभी भी नदी में लापता है। उसकी खोजबीन की जा रही है।स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को भी बुलाया गया है। 
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments