फतेहाबाद में उटंगन नदी में नहाने उतरे युवक की डूबकर मौत, तीन घंटे बाद मिला शव, दो अन्य को मछुआरों ने बचाया
आगरा, 06 जुलाई। तहसील फतेहाबाद में रविवार की सुबह उटंगन नदी में नहाते समय तीन श्रमिक डूब गए। मछुआरों की सतर्कता से दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन तीसरे का पता नहीं चला। सूचना पर पुलिस व गोताखोरों की टीम पहुंची और तीन घंटे बाद लापता युवक को नदी से बाहर निकाला जा सका, तब तक वह दम तोड़ चुका था।
खबरों के मुताबिक, फतेहाबाद के मोहल्ला जाटवान कलां निवासी मोनू (25 वर्ष) पुत्र लखमीचंद, उसका भतीजा मनीष (17 वर्ष) पुत्र बॉबी और मामा लखना (26 वर्ष) पुत्र कालीचरण गांव सिलावली में सरकारी पानी की टंकियों पर मजदूरी करने पहुंचे थे। काम करने से पहले तीनों पास के रिहावली गांव के नीचे बह रही उटंगन नदी में नहाने चले गए। नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद मछुआरों ने मनीष और लखना को बचा लिया, लेकिन मोनू का कुछ पता नहीं चल सका।
बड़ी संख्या में ग्रामीण और फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में लापता युवक की तलाश की गई। तीन घंटे बाद मोनू को नदी से बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी माैत हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थान गहराई और तेज बहाव के कारण खतरनाक है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments