होटल संचालक के पुत्र को जेल भेजा गया, दो माह से होटल में रखकर युवती से संबंध बनाने का आरोप
आगरा, 29 जुलाई। शादी का झांसा देकर युवती को दो माह तक होटल रखने और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी होटल संचालक के पुत्र को थाना ताजगंज पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद मेडिकल कराया। जिस होटल में युवती को ठहराया गया था उसकी भी जांच की गई। युवती का कहना है कि उसने युवक के लिए अपना घर छोड़ दिया और वह अब शादी नहीं करना चाहता है।
एम.ए. पास इटावा की रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत की थी कि एक साल पहले उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से होटल भूमि रेजीडेंसी के मालिक के बेटे विभोर राजपूत से मुलाकात हुई। एक-दूसरे से बातें होने लगी, दो महीने पहले वह आगरा आ गई।
युवती का आरोप है कि विभोर ने उसे फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में ठहराया। वह कमरा नंबर 303 और 209 में रुकी। आरोप है कि दो माह के दौरान विभोर ने उससे कई बार संबंध बनाए। उसे शादी का झांसा दिया। जब भी आरोपी का मन करता होटल में उसके कमरे में आ जाता था। एक दिन उसने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने अभद्रता शुरू कर दी। वह चीखती हुई होटल से बाहर निकल आई और पुलिस को सूचना दी।
पीड़िता ने पुलिस से आशंका जताई कि आरोपी रसूख वाला है। उसके परिवार के बड़े नेताओं से संबंध हैं। उसने यह आरोप भी लगाया कि आरोपी कई लड़कियों की जिंदगी खराब कर चुका है। उसे इंसाफ नहीं मिला, तो खुदकुशी कर लेगी। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिरोही ने बताया पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए हैं।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments