आवास विकास कालोनी के मकान में चल रहा था जुआ, पुलिस ने नौ जुआरी दबोचे

आगरा, 29 जुलाई। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने आवास विकास कालोनी स्थित एक मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मार कर नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 24,300 नगद, 10 मोबाइल फोन, पांच दो पहिया वाहन, दो ताश की गड्डी बरामद की गई।
खबरों के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आवास विकास कालोनी स्थित एक मकान के अंदर जुआ खेला जा रहा है। पुलिस ने छापा मारा तो जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए नौ जुआरियों को पकड़ लिया। 
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए लोगों में गोवर्धन सुखवानी पुत्र स्व. मूलचन्द निवासी सेक्टर 03 आवास विकास काॅलोनी थाना जगदीशपुरा, श्याम पुत्र स्व. किशनचन्द निवासी नगला छिद्दा लंगड़े की चौकी थाना हरीपर्वत, पवन शर्मा पुत्र स्व. बाबूलाल शर्मा निवासी आवास विकास काॅलोनी थाना जगदीशपुरा, सुरेश कुमार पुत्र इन्द्र कुमार निवासी आवास विकास काॅलोनी थाना जगदीशपुरा, विजय वर्मा पुत्र हरिओम वर्मा निवासी नई आबादी पाराशर काॅलोनी सिरोली रोड धनौली थाना मलपुरा, अमित पुत्र टहलराम निवासी- सेक्टर 07 आवास विकास कालोनी थाना जगदीशपुरा, लोकेश पुत्र रामजी लाल निवासी नगला छिद्दा लंगड़े की चौकी थाना हरीपर्वत, देवानन्द पुत्र चुहेतराम निवासी- मारुति स्टेट बोदला थाना जगदीशपुरा, महादेव पुत्र आसनदास निवासी सेक्टर 08 आवास विकास कालोनी थाना जगदीशपुरा शामिल हैं।
_____________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments