तंत्र-मंत्र के बावजूद चली गई बेटी की जान, तांत्रिक 11 लाख रुपये ठग चुका, साढ़े तीन लाख और मांग रहा
आगरा, 06 जुलाई। थाना सदर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार से नाबालिग पुत्री के इलाज के नाम पर तांत्रिक और उसके शिष्यों द्वारा ग्यारह लाख रुपये ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। तांत्रिक के इलाज के बावजूद किशोरी की मौत हो गई, लेकिन तांत्रिक ने साढ़े तीन लाख रुपयों की और मांग रख दी। परेशान परिवार की महिला ने तांत्रिक और उसके शिष्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
खबरों के अनुसार, मृत किशोरी की मां मंजू ने शिकायत में कहा कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री बीमार रहती थी। वह पति के साथ उसे दिखाने दिल्ली जाती थीं। चार साल पहले में ट्रेन में उन्हें दीपक नामक युवक मिला। वह कहने लगा कि बेटी बीमार नहीं है, उस पर ऊपरी चक्कर है। उसके गुरुजी हैं, जो ऐसे मरीजों का इलाज करते हैं। उन्हें पूरी तरह ठीक कर देते हैं। हर सोमवार को हरिद्वार में गंगा घाट पर पूजा करते हैं, वहां आना होगा।
बेटी के ठीक होने की आस में वे लोग वर्ष 2021 में दिवाली बाद हरिद्वार पहुंचे। वहां दीपक ने अपने गुरु विजय उर्फ मल्लू से मिलाया। तांत्रिक ने पूजा के नाम पर उनसे 31 हजार रुपये के लिए और कहा कि बड़ी पूजा घर आकर करेंगे। कुछ दिन बाद मल्लू अपने चेलों के साथ उनके घर आया और बड़ी पूजा के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपये मांगे। उन्होंने जैसे-तैसे इंतजाम करके रुपये दे दिए। मल्लू ने पूजा शुरू की। परिवार को लगा कि बेटी ठीक हो जाएगी। पूजा के बाद मल्लू ने उनसे मोबाइल फोन देने को कहा। परिजनों ने उसे मोबाइल फोन खरीदकर दिया।
मंजू के अनुसार, कुछ दिन बाद उसने फोन करके एक और पूजा कराने के लिए बिजनौर जिले के ग्राम नहटौर बुलाया। वहां श्मशान के पास पूजा की। उनसे चार लाख रुपये और ले लिए। इस तरह कई बार में उनसे ग्यारह लाख रुपये वसूल लिए। इसी साल नौ जनवरी को बेटी की मौत हो गई, लेकिन तांत्रिक अभी भी उन्हें परेशान कर रहा है। वह कहता है कि पूजा अधूरी रह गई। पूरी नहीं कराई तो परिवार में कोई नहीं बचेगा। बेटी की मौत के बाद परिजनों को यकीन हो गया कि तांत्रिक उन्हें डराकर ठग रहा है।
मृत किशोरी की मां मंजू ने मुकदमे में तांत्रिक मल्लू उर्फ विजय, दीपक, सचिन, कल्लन सिंह व अर्जुन सिंह को नामजद किया है। सदर पुलिस ने तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है। एक टीम को बिजनौर भेजा जा रहा है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments