मंडलायुक्त ने आगरा क्लब में रोपे पौधे, रोटरी क्लब ने किया आयोजन
आगरा, 20 जुलाई। रोटरी क्लब ऑफ आगरा मिडटाउन द्वारा आगरा क्लब परिसर में सघन पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में आगरा क्लब के सचिव डॉ. के एन शर्मा एवं डायरेक्टर अनिल मगन का विशेष सहयोग रहा। रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलवाल, सचिव पंकज अग्रवाल, निदेशक सामुदायिक सेवा सुरेंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अतुल पांडे, शरद बंसल, सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, अमूल्य कक्कड़, मेहर प्रसाद, अशोक बंसल, संजय शर्मा, रजत अग्रवाल, दीपक प्रहलाद अग्रवाल, उषा खंडेलवाल, अलका अग्रवाल, नीलम कक्कड़ एवं मिथिलेश शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे रोपित किए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
__________________________
Post a Comment
0 Comments