अनुकरणीय: पार्षद ने वृद्धा को जीविकोपार्जन के लिए उपलब्ध कराई चाय की स्टॉल, नवीन जैन ने किया उद्घाटन
आगरा, 20 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के कमलानगर क्षेत्र के पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने जनसेवा के माध्यम से जनता में पैठ बना रखी है। सेवाभावी होने के कारण ही वे अकेले ऐसे पार्षद बने जो नगर निगम के चुनावों के दौरान निर्विरोध चुन लिए गए थे।
पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने एक बूढ़ी महिला की मदद की पहल की है। उन्होंने कमलानगर ए, बी ब्लॉक के मुख्य मार्ग पर जनकपुरी महोत्सव समिति के कार्यालय के सामने इस महिला के लिए चाय के स्टॉल की व्यवस्था की। उसके लिए चाय का काउंटर बनवाया, छोटा गैस सिलेंडर और चाय बनाने का सामान उपलब्ध कराया। रविवार को राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने इस स्टॉल का उद्घाटन किया।
पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि यह बुजुर्ग महिला पारिवारिक समस्याओं के कारण अपनी पुत्री के घर पर रह रही है। उनकी जीविपार्जन हेतु चाय की स्टाल की शुरुआत कराई गई ताकि उन्हें किसी के आगे हाथ न पसारना पड़े। इस स्टॉल से आम लोगों को सुविधा मिलेगी, जनकपुरी कार्यालय के लिए भी चाय यहीं से खरीदी जाएगी।
_______________
Post a Comment
0 Comments