अछनेरा के दो युवकों के किरावली में नहर किनारे शव मिले, हत्या की आशंका
आगरा, 14 जुलाई। थाना किरावली क्षेत्र में गांव पुरामना के पास नहर किनारे दो युवकों के खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों मृतकों के सिर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले। शवों के पास शराब पीने का सामान भी मिला। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया सुनियोजित साजिश मान रही है।
खबरों के अनुसार, शवों की शिनाख्त नेत्रपाल पुत्र चंद्रभान (उम्र 38 वर्ष) और कृष्ण पाल उर्फ केपी पुत्र लालाराम, दोनों निवासी अरदाया, थाना अछनेरा के रूप में की गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक नेत्रपाल के हाथ-पैर बंधे मिले। दोनों शवों के सिर पर गंभीर वार के निशान थे। शवों के पास गुटखा, डिस्पोजल ग्लास, पानी के पाउच और शराब से जुड़े अन्य सामान मिलने से प्रथम दृष्टया शराब पिलाकर हत्या की आशंका है। परिजनों का कहना है कि दोनों युवक रविवार शाम घर से एक साथ निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि दोनों युवकों एक बार रात को घर आ गए थे। इसके बाद रात दस बजे इन्हें फिर से बुलाया गया और फिर दोनों की हत्या को अंजाम दिया गया।
पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो आक्रोशित परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया। उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई और खुलासे की मांग की। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है और दोनों युवकों के संपर्कों को खंगाल रही है।
_____________________
Post a Comment
0 Comments