तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मारी, पांच घायल
आगरा, 14 जुलाई। शहर के इनर रिंग रोड पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे पांच युवक गंभीर घायल हो गए। कार सवार युवक लखनऊ से मथुरा जा रहे थे और रास्ता भटकने के चलते यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंची भीड़ ने कार सवारों की पिटाई कर दी।
खबरों के अनुसार, लखनऊ के तलहरी थाना सैरपुर निवासी प्रद्युम्न और उसका साथी अमित यादव मथुरा जा रहे थे। वे यमुना एक्सप्रेसवे से इनर रिंग रोड पर पहुंचे, तभी रास्ता भटक गए। ताजगंज क्षेत्र के अकबरपुर कट के पास उनकी कार आगे चल रही दो बाइकों से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे। कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई और रुक गई।
हादसे में गांव श्यामो निवासी विष्णु, रवि, शमसाबाद निवासी राहुल, दीपक और निशांत गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद एकत्रित हुई भीड़ ने कार सवार प्रद्युम्न और अमित को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
सूचना पर ताजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सिपाहियों के सामने ही पिटाई होती रही। बीच-बचाव करने पर लोगों ने पुलिस से भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी। यह देख थाना ताजगंज का अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और हालात को काबू में किया गया। पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
________________________________
Post a Comment
0 Comments