एलिजा ने पांच वर्ष की आयु में जीता कराटे का स्वर्ण
आगरा, 13 जुलाई। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न हुई कराटे चैंपियनशिप नन्हीं एलिजा आलम ने महज पांच वर्ष की आयु में स्वर्ण पदक जीतकर सभी को हैरत में डाल दिया।
यह जानकारी देते हुए ग्लैमर लाइव इंस्टीट्यूट के निदेशक सूरज तिवारी ने बताया कि एलिजा की मां जीनत भी कराटे खिलाड़ी और पदक विजेता रह चुकी हैं। उन्होंने ही बेटी को कराटे की शिक्षा दी और उसे आत्मविश्वास, अनुशासन और साहस की प्रेरणा दी।
कनिष्ठ श्रेणी (अंडर-6) में भाग लेते हुए एलिज़ा ने अपने प्रदर्शन से निर्णायकों और दर्शकों का मन मोह लिया। उनके प्रशिक्षक हरीश गोला हैं।
Post a Comment
0 Comments