जनसंख्या दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
आगरा, 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने किया। शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर उपस्थित कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रो भोपाल सिंह, प्रो एसके पांडे एवं प्रो एक सिंह ने कहा कि अनियंत्रित जनसंख्या से देश के रिसोर्सेस प्रभावित होते हैं और जनता का जीवन स्तर गिरता है, वहीं देश की प्रगति में बढ़ती हुई जनसंख्या बड़ी बाधा बन जाती है।
कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ की रैली महात्मा गांधी मार्ग एवं गोकुलपुरा भ्रमण करते हुए महाविद्यालय परिसर पर समाप्त की। रैली में प्रमुख रूप से यूओ लवकुश, सार्जेंट मेजर रोहित कर्दम, सार्जेंट हिमांशु सिंह, राहुल देशवार, कृति सिंह, खुशबू कुमारी, समायरा सिंह, विशाल रावत, आकाश सोलंकी, प्रतीक खंडेलवाल, तमन्ना, हर्ष, कृष्णा, राखी, प्रियंका, हिमांशी, दिव्यांशी, भारतेंद, तनिष्क, अदिति भूमि कुमारी, सपना, खुशी सिंह, काजल, जूली आदि उपस्थित रहे।
रैली निकालकर मनाया
विश्व जनसंख्या दिवस
आगरा, 11 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग ने भी विश्व जनसंख्या दिवस पर जनजागरुकता रैली निकाली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाई। यह रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आवास विकास सेक्टर-12 तक निकाली गई।
रैली में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदन सिंह, डॉ. पियूष जैन, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, डॉ. सलोनी, एनएचएम की समस्त टीम, स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी और एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की 80 एलएचवी व 66 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments