रात को दूध पीकर सोते रह गए दो मासूम! फोरेंसिक टीम ने लिए सैंपल

आगरा, 11 जुलाई। जिले के कागारौल कस्बे में एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतकों में दो वर्ष की माहिरा और 11 माह के अवान शामिल है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक परिवारीजनों का कहना है कि गुरुवार की रात बच्चों के पिता हलवाई की दुकान से दूध लेकर आए थे। दूध पीने के बाद दोनों बच्चे सो गए, लेकिन देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। एक बच्चे की घर में ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दमतोड़ दिया।
बताया गया है कि कागारौल निवासी भूरा की पत्नी देर रात जागी तो उसने दोनों बच्चों को लघुशंका के लिए उठाना चाहा तो दोनों बच्चों को अचेत देख उसकी चीख निकल गई। बच्चों की मां की चीख सुनकर भूरा की भी नींद टूट गई। उसने देखा कि अवान की मौत हो चुकी थी। पिता भूरा दो वर्षीय माहिरा को लेकर आनन-फानन में आगरा के एक निजी अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बच्चों की मौत का कारण रहस्यमय बना हुआ है। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने दूध व अन्य संदिग्ध सामग्रियों के नमूने एकत्र किए हैं। सूचना मिलने पर एसीपी सुकन्या शर्मा और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसीपी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। दोनों मासूमों की मौत की वजह अभी अस्पष्ट है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए जुटा लिए हैं। उस दुकान से भी दूध के सैंपल लिए गए हैं, जहां से बच्चों का पिता दूध लेकर आया था।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments