इन्होंने भी मनाया तीजोत्सव

इफ्ट की छात्राओं ने मनाया तीज उत्सव
आगरा, 26 जुलाई। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (इफ्ट) की छात्राओं ने हरियाली तीज उत्सव नृत्य-संगीत के साथ मनाया। इस मौके पर छात्राओं ने मेंहदी लगाई और मनोरंजक खेलों का आनंद भी लिया। संस्थान के स्थानीय केंद्र निदेशक विनीत बवानिया और सोनालिका बवानिया ने संस्थान की छात्राओं को तीज की परंपराओं और उनके महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक सौम्या कौशल ने कई रोचक खेल भी खिलाए गए। तीज मेंहदी प्रतियोगिता की विजेता शिखा रहीं। तंबोला सहित अन्य प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं में स्नेहा, कल्पना, सौम्या शामिल रहीं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थान के इंटीरियर डिजाइनिंग के एचओडी डॉ. दीपक गुप्ता और फैशन डिजाइनिंग की एचओडी कृति सिंह सहित एकेडमिक काउंसलर सोनिया चौधरी का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी विजेताओं को निदेशक विनीत बवानिया, सोनालिका बवानिया, विशिष्ट अतिथि डॉ. महेश धाकड़ द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अतिथियों में फिल्म निर्देशक अविनाश वर्मा और सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित आनंद शामिल रहे। संस्थान के अन्य छात्र-छात्रा भी मौजूद रहे।
______________________________________
भार्गव महिला सभा ने मनाया सहजोबाई दिवस एवं तीजोत्सव
आगरा, 26 जुलाई। भार्गव महिला सभा का 300वां सहजोबाई दिवस एवं तीजोत्सव हर्षोल्लास के साथ शनिवार को प्रतापपुरा स्थित एक रेस्टोरेंट में बृजेश की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 
सचिव संगीता द्वारा गत कार्यवाही की पुष्टि कराई गई। कोषाध्यक्ष दीप्ति ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समयबद्धता का पुरस्कार वंदना और नेहा को दिया गया। सभी पूर्व अध्यक्षों का सम्मान माला व चुन्नी पहनाकर किया गया। सहजोबाई व तीजों के पर्व की मेहत्ता पर अंजू ने प्रकाश डाला। तीजोत्सव में तीज रानी कविता तीज महारानी श्वेता व तीज राजमाता अलका भार्गव का चयन किया गया। कविता एवं ऋतु ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए। पूजा, अंशु, मीनू, अलका, मंजू रजनी, अर्णिमा, अल्पा, अनामिका, मंजू, श्रेया, अंजलि, रानी, वंदना, राखी, प्रीति, अंजू, अनीता, राजश्री, निधि, समता, दिव्या, पायल, महिमा, पूर्वा, श्वेता, स्वाती, कंचन, रेनू, निशा, निकिता, एकता का सहयोग रहा। मंच संचालन संगीता द्वारा किया गया।
______________________________________
ताज व्यू अपार्टमेंट में तीज उत्सव की रौनक
आगरा, 26 जुलाई। यमुना किनारे स्थित ताज व्यू अपार्टमेंट में शनिवार शाम महिला मंडल द्वारा हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। महिलाओं ने गेम्स खेले। बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुतियों से समाँ बाँधा। सभी सखियों ने एक-दूसरे को झूला झुलाया। आयुषी गुप्ता को तीज क्वीन चुना गया। उत्सव में निशा पालीवाल, छाया गुप्ता, सीमा गुप्ता, प्रीति जैन, ललिता गोयल और मीनाक्षी बंसल का सहयोग रहा।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments