कारगिल विजय दिवस पर शहीदों और उनके परिजनों का सम्मान

"तेरा वैभव अमर रहे भारत मां, हम दिन चार रहें न रहें"
आगरा, 26 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में कारगिल युद्ध में भारत मां की रक्षा में अपने प्राण न्योछार करने वाले वीर सैनिकों के शौर्य, वीरता, अद्वितीय पराक्रम और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण की अमर गाथा को गोष्ठी कर याद किया गया।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी आगरा महानगर धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, विधायक जी एस धर्मेश, विधायक धर्मपाल सिंह, पूर्व संसद प्रभुदयाल कठेरिया, कार्यक्रम संयोजक राहुल सागर ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे सैनिकों ने आकाश को भी ललकारते हुए दुर्गम पर्वत शिखरों पर तिरंगे की शान की रक्षा की। भारतीय सेना के वीर जवानों ने अपने अद्भुत साहस, अटूट संकल्प और सर्वोच्च बलिदान से राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा की। उनका पराक्रम हिमालय से ऊंचा और उनका बलिदान सागर से भी गहरा है। आज का दिन उन अमर योद्धाओं को स्मरण करने का है।
राजकुमार गुप्ता ने कहा कि कारगिल युद्ध में बलिदान करने वाले योद्धाओं का बलिदान भारत की आत्मा में सदैव जीवित रहेगा।
कारगिल युद्ध एवं अन्य संघर्षों में शहीद हुए रणबांकुरो के परिवार के लोगों को दुपट्टा, शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शहीद सैनिक पृथ्वी राज चौहान, हसन मोहम्मद, हरेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, कैप्टन शुभम गुप्ता के परिजनों को एवं पूर्व सैनिकों में हवलदार देशराज सिंह, प्रमोद दीक्षित, कैप्टन सत्यवीर सिंह का सम्मान हुआ।
देश भक्ति के गीतों के साथ मशाल यात्रा निकाली गई।यात्रा संजय प्लेस शू मार्केट में भ्रमण करते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। शहीद स्मारक पर सभी शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल,  शिवशंकर शर्मा, भानु महाजन, हेमंत भोजवानी, रश्मि धाकड़, निर्मला दीक्षित, महेश शर्मा, नीरज गुप्ता, मनीष गौतम, रोहित कत्याल, अरुण पाराशर, ओमप्रकाश सागर, मनमोहन कुशवाह, शैलू पंडित, सुधीर राठौर, गौरव राजावत, विक्रांत तिवारी, हाजी अल्ताफ हुसैन, उपमा गुप्ता, श्याम सिंह चाहर, नवीन प्रजापति, शिव सिंह माहौर, अनिल सारस्वत, राहुल जैन, वरुण पाराशर, बॉबी बेदी, अनिरुद्ध भदौरिया आदि उपस्थित रहे।
____________________________________
देशभक्ति शब्दों से नहीं, कर्मों से साबित होती है–प्रो सीके गौतम
आगरा, 26 जुलाई। एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज द्वारा महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में संभाषण का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने भारतीय सेना और वायु सेना के अदम्य साहस को सलाम किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो सीके गौतम ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध भारतीय सेना के गौरव, साहस, शौर्य और बलिदान की अमिट गाथा का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि 26 वर्ष पूर्व जम्मू काश्मीर के कारगिल सेक्टर में घुसपैठ की जानकारी भारतीय सेना को मिली, तो उन्होंने ऑपरेशन विजय नामक सैन्य कार्रवाई शुरू की। भारतीय वायुसेना ने भी ऑपरेशन सफेद सागर की शुरुआत की। यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई 1999 को भारत ने विजय हासिल की। इसलिए इस दिन को हम कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं।
कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने कहा कि कारगिल युद्ध न केवल एक सैन्य विजय अभियान था, बल्कि यह भारतीय जनता की एकजुटता, भारतीय सेना की कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति का प्रतीक भी बन गया। हमारे सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों में भी हौसला नहीं खोया। उन्होंने हमें सिखाया कि देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, देशभक्ति सिर्फ शब्दों से नहीं, कर्मों से साबित होती है।
कंपनी के पूर्व सीनियर एसयूओ रामू बघेल ने कहा कि युद्ध में अनेक वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम का संचालन कैडेट विशाल रावत ने किया। आभार यूओ तमन्ना परमार ने किया तथा भूमिका सार्जेंट समायरा सिंह ने रखी। 
संभाषण में कैडेट मोहित शर्मा, संजना, प्रियंका वर्मा, खुशी, खुशबू, हर्षिका, प्रियंका, अक्षय मुद्गल, दीक्षा भदोरिया, प्राची अग्रवाल, अनुष्का, अमन अल्वी, शगुन, मयंक, देवांग शर्मा, कार्तिकेय सिंह, करण यादव, सूरज तोमर ने भी अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसयूओ लवकुश, सार्जेंट मेजर रोहित कर्दम, यामिनी चाहर, प्रिया चाहर, सार्जेंट मेजर संजना, सार्जेंट हिमांशु सिंह, हर्ष, राहुल देशवार, प्रतीक खंडेलवाल, आकाश सोलंकी, राखी, हिमांशी, सपना आदि उपस्थित रहे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments