Agra News: खबरें आगरा की.....

सांसद नवीन जैन ने की नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस के आगरा ठहराव के लिए रेल मंत्री से मांग
आगरा, 26 जुलाई। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिल कर पत्र के माध्यम से गाड़ी संख्या 12441/12442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आगरा कैंट स्टेशन पर किए जाने की मांग की है। 
इस मांग के पीछे का कारण यह है कि यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर झांसी, भोपाल, नागपुर, दुर्ग, रायपुर होते हुए बिलासपुर तक जाती है और आगरा होकर गुजरती है, लेकिन इसका ठहराव आगरा कैंट स्टेशन पर नहीं है। इससे आगरा से दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर जाने वाले यात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
सांसद नवीन जैन ने रेल मंत्री को बताया कि यदि यह ट्रेन का ठहराव आगरा कैंट स्टेशन पर होता है, तो आगरा व समीप के यात्रियों को इस ट्रेन से ठहराव से लाभ मिलेगा। अभी फिलहाल इस ट्रेन से जाने के लिए यात्रियों को न्यू दिल्ली व ग्वालियर से ट्रेन पकड़नी पड़ती है, जिससे उन्हें एक असुविधा का सामना करना पड़ता है। इससे उनकी यात्रा में अधिक समय लगता है और उनका पैसा भी अधिक खर्च होता है।
सांसद नवीन जैन ने मंत्री को बताया कि आगरा देश का एक बड़ा पर्यटक स्थल है, आगरा घूमने आने वाले पर्यटकों व मथुरा वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं को नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से लाभ मिलेगा। जिससे पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास को मदद मिलेगी।
सांसद नवीन जैन ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि वे इस मांग पर विचार करें और आगरा कैंट स्टेशन पर नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करने की कृपा करें। जिससे के आम जन मानस को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
____________________________________
नई मीरा का गीत आठवाँ सुर के पोस्टर का विमोचन
आगरा, 26 जुलाई। ब्रज रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के बैनर तले “आठवाँ सुर“ नामक गीत जल्द ही रिलीज़ होगा, म्यूजिक वीडियो की शूटिंग मंगलवार से वृंदावन में शुरू हो जाएगी, अगले ही महीने म्यूजिक वीडियो को ब्रज रिकॉर्ड्स म्यूजिक लेबल पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।
म्यूजिक वीडियो का शनिवार को पोस्टर लांच किया गया, पोस्टर में ब्रज रिकॉर्ड्स के शिव प्रताप सिंह, निर्देशक सूरज तिवारी , एक्ट्रेस नव्या अग्निहोत्री, लेखक संजय सिंह, विशु सिंघानिया आदि थे। आठवाँ सुर में प्रोडयूसर सावन चौहान , विनय गोस्वामी एवं शिव प्रताप सिंह हैं। गीत सूरज तिवारी एवं शिल्पी तिवारी ने लिखे हैं। सिंगर मुंबई की डॉ अनामिका सिंह और शिवि सरीन हैं।  डायलॉग संजय कुंअर के हैं, कंपोजर डी सुशांत हैं, डी ओ पी सुनील राज हैं, निर्देशक सूरज तिवारी हैं, कॉस्ट्यूम्स रखी कौशिक की हैं | म्यूजिक लेबल ब्रज रिकॉर्ड्स का है। गीत जल्दी ही रिलीज़ किया जाएगा। ये जानकारी प्रोजेक्ट के डायरेक्टर सूरज तिवारी ने दी।
____________________________________
एलआईसी अधिकारी के गले से चेन लूटी
आगरा, 26 जुलाई। थाना सिकंदरा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर गई भारतीय जीवन बीमा निगम की विकास अधिकारी के गले से बाइकर्स गैंग के बदमाश सोने की चेन और डायमंड लोकेट लूटकर ले गए। मथुरा के थाना बाद क्षेत्र की राधा टाउन निवासी शिखा शर्मा भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी के पद पर हैं। 
उन्होंने बताया कि सिकंदरा स्थित एलआईसी के जोनल ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग के लिए आई थीं। शुक्रवार सुबह छह बजे मॉर्निंग वॉक कर रही थी। इसी दौरान केनरा बैंक के पास पीछे से दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाश आ गए। गले पर झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन और डायमंड का लॉकेट लूटकर ले गए। वह शोर मचाकर उनके पीछे दौड़ी। तब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। उनकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। 
____________________________________
ताजमहल के पश्चिमी गेट पर जलभराव अब नहीं 
आगरा, 26 जुलाई। ताजमहल के पश्चिमी गेट पर बारिश से होने वाला जलभराव अब नहीं होगा। नगर निगम ने जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए एक सप्ताह तक जंगी खां नाले की तली झाड़ सफाई कराई है।
बारिश के समय नाले के ओवरफ्लो होने से ताजमहल के पश्चिमी गेट, नील तिराहा और शाहजहां गार्डन पर जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती थी। इससे पर्यटकों को भी परेशानी होती थी। यह नाला लगभग तीन सौ मीटर आगे जाकर अंडरग्राउंड हो जाता है। 
ताज के 500 मीटर क्षेत्र में वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध है, इसलिए सफाई कार्य मैनुअल कराया गया। ताजगंज जोन के जेडएसओ महेंद्र सिंह ने बताया कि नाला पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। पानी की निकासी में कोई रुकावट नहीं होगी। 
____________________________________
24 लाख की अवैध शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार
आगरा, 26 जुलाई। कमलानगर थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कैंटर को रोका गया। चेकिंग के दौरान भूसे के ढेर में छिपाकर रखी गई अवैध शराब की 341 पेटियां बरामद की गईं, जिसकी कीमत 24 लाख 36 हजार रुपये आंकी गई है।
कैंटर की तलाशी के बाद पुलिस ने मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप कश्यप पुत्र साहब सिंह निवासी सोनीपत, हरियाणा और कुलदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी बागपत के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हरियाणा से यह शराब लेकर बिहार के छपरा जा रहे थे। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शराब को भूसे में छिपाकर ले जाया जा रहा था ताकि पुलिस की नजर न पड़े। लेकिन समय पर मिली सूचना और पुलिस की सतर्कता से पूरा जखीरा जब्त कर लिया गया।
____________________________________
मिलजुल कर करेंगे भगवान श्री राम का काम
आगरा, 26 जुलाई। जनकपुरी महोत्सव समिति कमला नगर की बैठक शनिवार को मुख्य संरक्षक और राज्यसभा सांसद नवीन जैन व मार्गदर्शक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग के सानिध्य में आयोजित की गई।
बैठक में जनकपुरी महोत्सव समिति के महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल एवं संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने सभी के समक्ष वादा किया कि अब किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं होगा। समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल जी के साथ सभी पदाधिकारी कंधे से कंधा मिलाकर भगवान राम का काम करेंगे। तय किया गया कि हर कार्य में पारदर्शिता रखी जाएगी। मर्यादा और अनुशासन बरकरार रखेंगे। प्रेम और सौहार्द बनाए रखेंगे। सभी लोग आपसी सहमति से जनहित के कार्यों को अंजाम देंगे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments