ससुरालीजनों और पत्नी से परेशान युवक ने वीडियो बनाकर फांसी लगाई, आगरा में एक और मामला
आगरा, 04 जुलाई। ससुरालीजनों और पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर शहर में गुरुवार रात एक और युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। इससे पहले उसने रोते हुए वीडियो बनाया, जिसमें आत्महत्या के लिए ससुरालियों और पत्नी को जिम्मेदार ठहराया। मृतक पेशे से हलवाई था। उसकी सात महीने पहले ही शादी हुई थी।
वीडियो में उसने कहा, पत्नी और ससुर वाले झूठे आरोपों में उसे जेल भेजना चाहते हैं। मृत्यु के बाद ससुरालियों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के बाद अंतिम संस्कार की बात भी उसने कही। लगभग 1.26 मिनट के वीडियो के बाद उसने आत्महत्या कर ली।
गौरतलब है कि शहर में कुछ ही माह पूर्व टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा ने भी अपनी पत्नी और ससुरालीजनों के खिलाफ वीडियो बनाकर अपनी जान दे दी थी।
खबरों के मुताबिक, टेड़ी बगिया पवन विहार का निवासी गौरव पेशे से हलवाई था। पिछली 16 नवंबर को उसकी शादी सादाबाद (हाथरस) में रहने वाली निशा के साथ हुई थी। गुरुवार रात गौरव ने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। गौरव का फोन नहीं उठने पर पवन विहार में रहने वाले जीजा दिनेश घर पहुंचे तो फंदे पर गौरव का शव लटका देखा। शव के पास से मिले उसके मोबाइल फोन से 1.26 मिनट का वीडियो मिला।
इसमें युवक ने आत्महत्या के लिए पत्नी के साथ ही सास, ससुर, तहेरे ससुर, उनकी बेटी, दामाद को जिम्मेदार ठहराया।
वीडियो में युवक ने कहा कि पत्नी व ससुराल वालों से पीड़ित होकर वह आत्महत्या कर रहा है। मरने के बाद उसकी संपत्ति से उसका कर्जा उतारकर शेष संपत्ति बहनों को दे दी जाए। पत्नी को कुछ न दिया जाए। पत्नी का दूसरे व्यक्ति से संबंध है। वह व ससुराल वाले झूठे आरोपों में जेल भेजना चाहते हैं।
युवक की मौत की खबर मिलने पर एसीपी छत्ता पीयूषकांत राय, ट्रांस यमुना थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की। एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि मौके पर मिले साक्ष्य और इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments