Agra News: खबरें आगरा की....
ट्रैफिक सुधार के लिए स्कूल संचालकों को डीसीपी ट्रैफिक की की कड़ी हिदायतें, स्कूल परिसर में खड़े होंगे वाहन
आगरा, 04 जुलाई। पुलिस लाइन मीटिंग हॉल में पुलिस उपायुक्त यातायात अभिषेक अग्रवाल ने शहर के प्रमुख विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में तय किया गया कि स्कूलों के वाहनों के साथ-साथ अब अभिभावकों के वाहन भी विद्यालय परिसर में ही खड़े किए जाएंगे। इस निर्णय से स्कूल शुरू होने और छुट्टी के समय सड़क पर लगने वाले वाहनों के जाम से अब छात्रों, अभिभावकों और आम राहगीरों को मुक्ति मिलने की उम्मीद है।
डीसीपी ट्रैफिक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी स्कूली वाहन छुट्टी के समय एक साथ बाहर न निकलें, बल्कि उन्हें थोड़े-थोड़े अंतराल में छोड़ा जाए ताकि एमजी रोड और अन्य मुख्य मार्गों पर दबाव न बढ़े। स्कूल प्रबंधकों को हिदायत दी गई कि स्कूल वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र, और चालक के सभी वैध दस्तावेज समय पर अपडेटेड रखें। यदि किसी वाहन के कागजात अधूरे पाए गए, तो उसके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त ने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी स्कूली वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए गए या मादक पदार्थ सेवन कर वाहन चलाते कोई चालक मिला, तो उसे गंभीर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
_______________________________________
दिव्यांग बच्चों को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर वितरित
आगरा, 04 जुलाई। विधायक खेरागढ़ भगवान सिंह कुशवाहा एवं वार्ड 23 की पार्षद मधु माहौर ने शुक्रवार को विकलांग समेकित पुनर्वास संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर वितरित की। बौद्धिक दिव्यांग संस्थान जंगजीत नगर राजपुर चुंगी में हुए इस कार्यक्रम में 69 बच्चे लाभान्वित हुए। ये कैंप एलिमको कानपुर के सहयोग से लगाया गया।
_______________________________________
शिवहरे समाज के शिविर में 50 यूनिट रक्तदान
आगरा, 04 जुलाई। शिवहरे समाज एकता परिषद की ओर से शुक्रवार को संस्थापक अध्यक्ष अतुल शिवहरे की पुण्यतिथि पर लगाए गए ‘रक्तदान शिविर’ में 50 यूनिट रक्तदान हुआ।
दिल्ली गेट स्थित समर्पण ब्लड बैंक में हुए शिविर का उदघाटन एमएलसी विजय शिवहरे ने किया। उन्होंने कहा कि शिवहरे समाज का यह पहला रक्तदान शिविर है और भविष्य में समाज के विभिन्न संगठनों से भी रक्तदान-महादान के शिविर आयोजित करते रहने की अपेक्षा है। इस दौरान दाऊजी मंदिर अध्यक्ष बिजनेश शिवहरे, राधाकृष्ण मंदिर अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, शिवहरे समाज फिरोजाबाद के अध्यक्ष कमल गुप्ता एडवोकेट मंचासीन रहे। संचालन शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने किया। परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में धर्मेश शिवहरे, आशीष शिवहरे, वीरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, अजय शिवहरे अग्गू, किशन गुप्ता, सूरज शिवहरे, विकास गुप्ता, नवनीत गुप्ता, यश गुप्ता, निखिल शिवहरे, अमित शिवहरे, आनंद शिवहरे समेत अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
_______________________________________
आगरा, 04 जुलाई। गो महिमा महोत्सव समिति द्वारा नौ दिवसीय गौ महिमा महोत्सव के अंतर्गत 14 जुलाई को सुबह 9 बजे राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर से सूरसदन स्थित कार्यक्रम स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि मंगल कलश यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। पंजीकरण कराने वाली हर महिला श्रद्धालु को पंजीकरण के साथ ही एक-एक साड़ी प्रदान की जा रही है। मंगल कलश यात्रा शुरू होने से पहले उन्हें सुसज्जित मंगल कलश प्रदान किया जाएगा।
_____________________________________
गुप्त नवरात्र अनुष्ठान का कन्या पूजन के साथ समापन
आगरा, 04 जुलाई। गुप्त नवरात्र के अवसर पर सीताराम मंदिर, वजीरपुरा परिसर में स्थित मां पीतांबरा मंदिर में चल रहे नौ दिवसीय अनुष्ठान का समापन शुक्रवार को हवन एवं कन्या पूजन के साथ हुआ।
संध्या आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर महंत अनंत उपाध्याय, मनीष अग्रवाल, डॉ. संजीव नेहरू, निशि नेहरू, संदीप अग्रवाल, गौरव कश्यप, सलोनी, सचिन बंसल, हनी, अमित तिवारी, विनोद कुमार पाराशर, पवन वार्ष्णेय उपस्थित रहे।
_______________________________________
ललित कला संस्थान की आर्ट गैलरी में शुरू हुई प्रदर्शनी
आगरा, 04 जुलाई। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश व ललित कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई कार्यशाला की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी ललित कला संस्थान की आर्ट गैलरी में लगाई गई है, जिसका उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनीता सिंह तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कलाकार अशोक कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ललित कला संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी जी ने की।
कार्यशाला तथा प्रदर्शनी के संयोजक डॉ मनोज कुमार उपनिदेशक ललित कला संस्थान ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 90 से अधिक पेंटिंग्स लगाई गई हैं जिनको छोटे बच्चों से लेकर के पोस्ट ग्रेजुएशन तक के छात्रों के द्वारा तैयार किया गया है। इसमें मयंक, रश्मि, ज्योति, शैली जैन, आदि की पेंटिंग्स की सभी ने सराहना की। इस अवसर पर पेंटिंग लगाने वाले छात्र सौरभ, श्रष्टि, मानसी, नीतिज्ञा, जानवी, शिवानी सिसोदिया, विशाल, निवेदिता, काजल, ज्योति सैनी, आराध्या, आरती राठौर, सपना सिंह, आध्याकुमारी, शगुन वर्मा, दीपा, पिंकी, दीक्षा, ज्योति माहेश्वरी, सलोनी माहेश्वरी, प्रेरणा, कामिनी तोमर, ममता, ऋद्धिका, रश्मि, ललित कला संस्थान के छात्र सौरभ ने पोट्रेट बनाये जिनमें AI के माध्यम से सुंदरता प्रदान की गयी है।
इस प्रदर्शनी में राज्य ललित कला अकादमी की सदस्य डॉ आभा, संस्कार भारती के नंदनंदन गर्ग, सी ए राकेश जैन सहित छात्र छात्राएं व अभिवावक व शिक्षक दीपक कुलश्रेष्ठ, देवाशीष गांगुली, डॉ शार्दूल मिश्रा, डॉ अरविंद राजपूत, देवेंद्र सिंह, डॉ शीतल शर्मा, कार्यशाला प्रशिक्षक मयंक प्रताप, शैली जैन, कुसुम, निवेदिता सिंह साम्यदेव मंडल, अरविंद सिंह का सहयोग रहा।
_______________________________________
मेट्रो स्टेशनों पर लगेंगे पुस्तक मेले
आगरा, 04 जुलाई। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) द्वारा स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देने और पुस्तक संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए मेट्रो के प्रमुख स्टेशनों पर पुस्तक मेला आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी।
पुस्तक मेले आगरा मेट्रो के इन प्रमुख स्टेशनों पर लगाए जा सकते हैं। ताज महल मेट्रो स्टेशन, डॉ. अंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन और मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन। ये स्टेशन पर्यटकों और यात्रियों की भारी आवाजाही वाले हैं और इन पर उत्तम रोशनी और जन सुविधाएं उपलब्ध हैं। मेला मेट्रो स्टेशन के गैर-भुगतान क्षेत्र में लगेगा, जिससे मेला सभी नागरिकों के लिए खुला रहेगा, न कि केवल मेट्रो यात्रियों के लिए। पुस्तक मेला कम से कम 7 दिनों के लिए लगाया जा सकता है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments