सादा कपड़ों में दबिश डालने पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ाया
आगरा, 04 जुलाई। थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव पोखर में सादा कपड़ों में दबिश देने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेर कर दौड़ा लिया। पुलिस ने जैसे ही संदिग्ध को पकड़ा, ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। ग्रामीणों के आगे पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिसकर्मी वहां से जान बचाकर भाग निकले।
खबरों के अनुसार, ग्रामीणों और पुलिस में नोंकझोंक शुरू हुई, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। ग्रामीणों ने सादा कपड़ों में पुलिस को पहचानने से इनकार कर दिया और उन्हें दौड़ाते हुए धक्का-मुक्की की। ग्रामीणों ने दो दरोगाओं को घेर लिया, जबकि अन्य पुलिसकर्मी मौके से जान बचाकर भाग निकले। घटना के बाद थाने से पुलिस बल बुलाना पड़ा, जिसके बाद हालात काबू में आए और संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया गया। थाना अछनेरा से चार गाड़ियों में दर्जनों पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
थाना प्रभारी अछनेरा देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए गए थे। गांव वालों को जानकारी नहीं थी ये पुलिस है, इसलिए थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन क्षेत्र के एसएसआई पहुंचे तो ग्रामीणों ने पहचान लिया। हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस से मारपीट नहीं हुई है। संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments