Agra News: खबरें आगरा की...
"मलूपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ हुआ ध्वज वंदन व रवि मिलन"
आगरा, 27 जुलाई। खंदौली ब्लॉक के मलूपुर ग्राम पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सेवा दल सचिन चौधरी व ब्लॉक अध्यक्ष विकास भारती के संयुक्त नेतृत्व में ध्वज वंदन एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। ध्वजा रोहण अमीचंद जाटव व अजहर वारसी जी ने किया। संचालन राम वकील धाकरे ने किया।
इस अवसर पर गांव के वीर शहीद धर्मवीर सिंह और शहीद श्यामवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि शहीदों के सपनों का भारत तभी बन सकता है जब हम एकजुट होकर अपने गांव और समाज की चुनौतियों का समाधान करें।
कार्यक्रम सत्येंद्र कैम, ताहिर हुसैन, फैसल जाफरी, रॉकी बशीर, अश्विनी कुमार, लता कुमारी, नवीन गर्ग, कुलदीप भारद्वाज, पवन शर्मा, संजय वर्मा, आलोक दीक्षित, राजकुमार शर्मा, संजय पंडित, गौरव कश्यप, जितेन्द्र धनगर, धर्मेंद्र सिंह, भूरी सिंह, रामकिशन भारती, साकिर भाई, मोनू चौहान, रविंद्र शर्मा, सतीश चंद्र शर्मा, तुषार शर्मा, अभिषेक शर्मा, ईश्वर दयाल, बंगाली राम, सत्य प्रकाश, मुकेश कुमार, आकाश कुमार, विशाल भारती, आरिफ वारसी उपस्थित रहे।
_____________________________________
दावा- केंद्रीय मंत्री ने स्वीकार किया ऊर्जा मंत्री ने गलत बोला
आगरा, 27 जुलाई। प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा द्वारा वैश्य (बनिया) समाज पर की गई टिप्पणी के विरोध में अग्रवाल युवा संगठन ने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वैश्य समाज की नाराजगी से अवगत कराएं। ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा को तत्काल पद से हटाया जाए। ऐसा नहीं होने पर अग्रवाल युवा संगठन सड़क पर उतरने के लिए मज़बूर होगा।
ज्ञापन देने वालों ने दावा किया कि केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने स्वीकार किया जातिगत टिप्पणी और अभद्र भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए यह गलत है l उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से मैं माफी मांगता हूं और राष्ट्रीय नेतृत्व को भी अवगत कराऊंगा।
ज्ञापन देने वालों में अंकित अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, गणेश बंसल, मयंक गर्ग, मोहित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल,पारस अग्रवाल, अम्बुज अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, विवेक गर्ग, अंशुल अग्रवाल, आदि शामिल रहे।
_____________________________________
जय झूलेलाल सेवा संगठन के शिविर में 150 यूनिट रक्तदान
आगरा, 27 जुलाई। जय झूलेलाल सेवा संगठन द्वारा रविवार को लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्तदान किया गया।
शिविर का उद्घाटन सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, परमानंद अतवाणी, रोचिराम नागरानी, भजनलाल प्रधान, जगदीश डोडानी, नन्दलाल आयलानी, श्याम भोजवानी, सुन्दर चेतवानी ने किया। संगठन की ओर से जनकपुरी महोत्सव समिति से मुरारी प्रसाद अग्रवाल व सिंध हेल्पज संस्था के सुरेश शीतलानी, शंकर दुलानी, हिम्मत रामानी का स्वागत किया गया। दीपक अतवानी, राजीव नागरानी, तरुण जुमानी, कमल जुमानी, शेरू साधवानी, किशोर करमचंदानी, सुनील केसवानी, संदीप वाधवानी, सुनील मखीजा, विजय खत्री, जितेन्द्र नागवानी, किशोर थारवानी, नितिन सूखेजा, दिनेश, लक्की सावलानी, कपिल वालेचा, विजय आतवानी उपस्थित रहे।
_____________________________________
चैंबर का स्थापना दिवस
30 को, राज्यपाल आयेंगी
आगरा 27 जुलाई। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की आगरा शाखा का 77वाँं स्थापना दिवस समारोह 30 जुलाई को फतेहाबाद रोड स्थित एक मैरिज होम में मनाया जाएगा। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि होंगी।
शाम चार बजे से होने वाले कार्यक्रम में 77 वर्ष की उम्र के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान एवं एक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति का गठन कर दिया गया है। यह जानकारी चैंबर अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों ने रविवार को दी।
_____________________________________
नाग पंचमी, चौरसिया दिवस,
हरियाली तीज महोत्सव मनाया
आगरा, 27 जुलाई। भारतीय चौरसिया महासभा की जिला शाखा नए रविवार को नाग पंचमी, चौरसिया दिवस, हरियाली तीज महोत्सव मनाया।
शहर के एक रिजॉर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल थे। इस अवसर पर बच्चों ने फैंसी ड्रेस शो प्रस्तुत किया और हरियाली तीज कैटवॉक में मालती ,लक्ष्मी ,कान्ती, बेवी ,राजकुमारी ,रानी, अर्चना, कविता ,कीर्ति, संगीता, रितु ,पूनम , श्रद्धा ,मानसी ,माधुरी, प्राची, ज्योति ,नेहा और सृष्टि ने भाग लिया। ताज क्वीन लक्ष्मी चौरसिया, एवं नेहा और 16 श्रृंगार क्वीन पूनम चौरसिया चुनी गईं।
70% से अधिक अंक लाने पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में केदारनाथ, देवेन्द्र चौरसिया, सरोज, विजय, चंद्रशेखर, अशोक, पवन, अरविंद और जिला सचिव नितिन, राजेश महतो भी उपस्थित थे। संचालन सुशील सरित ने किया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments