दबंगई: फतेहाबाद रोड पर कार सवार युवक ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, तलवार लहराई, पुलिस से भी भिड़ा

आगरा, 11 जुलाई। थाना ताजगंज के अंतर्गत फतेहाबाद रोड पर शुक्रवार की सायं एक कार सवार युवक ने दबंगई दिखाते हुए कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। यही नहीं, उसने कार से तलवार निकालकर रास्ता चलते लोगों पर हमले का प्रयास किया। युवक वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गया। पुलिस ने उपद्रव करते युवक को जीप में ठूंस दिया और थाने ले गई।
खबरों के अनुसार, दिल्ली नंबर की एक कार रॉन्ग साइड से फतेहाबाद मार्ग पर आ रही थी। तेज रफ्तार कार के चालक ने तीन-चार दोपहिया और चौपहिया गाड़ियों को टक्कर मार दी। लोगों ने उसे रोका तो वह उल्टा गाली-गलौज पर उतर आया और धक्का-मुक्की करने लगा।
इसी बीच युवक ने अपनी कार से तलवार निकाली और लहराते हुए लोगों की ओर बढ़ा। उसके हाथ में हथियार देख लोग सहम उठे।
यह घटना सायं लगभग चार बजे की है। उस समय उसी रास्ते से डीसीपी सिटी गुजर रहे थे। उन्होंने युवक का उपद्रव देखा तो तत्काल अपनी टीम को भेजा। पुलिस कर्मियों ने जब युवक को शांत करने की कोशिश की तो वह उनसे भी भिड़ गया। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसने कई बार उसने जीप से उतरने की कोशिश की। आखिरकार पुलिसकर्मियों ने उसे जीप में डाला और थाने ले गये। थाने में युवक से पूछताछ जारी है। कार में तलवार रखने के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments