फाउंड्री कास्टिंग पर बीआईएस सर्वे छह माह रुकवाया, नेशनल चैंबर अध्यक्ष संजय गोयल ने गिनाई सौ दिन की गतिविधियां, मुख्यमंत्री से सुप्रीम कोर्ट में सशक्त वकील खड़ा करने की मांग

आगरा, 12 जुलाई। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष संजय गोयल ने शनिवार को प्रेसवार्ता में अपने सौ दिन के कार्यकाल की गतिविधियां बताई। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान चैंबर के प्रयासों से केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फाउंड्री कास्टिंग पर बीआईएस सर्वे छह माह तक स्थगित कर दिया है। 
गोयल ने कहा कि उद्योग और व्यापार की बेहतरी के लिए चैंबर द्वारा कई स्तर पर निरंतर आवाज उठाई जा रही है, लेकिन टीटीजेड की बंदिशें लागू होने के कारण जिले में उद्योग पनप नहीं पा रहे हैं राजस्व भी घट रहा है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अनुरोध किया कि राज्य सरकार टीटीजेड ने उद्योगों की पैरवी के लिए अपना सशक्त वकील खड़ा करे। मुख्यमंत्री से जिले में स्पेशल इकोनॉमिक जोन भी घोषित किए जाने की मांग की गई है, ताकि उद्योगों को गति मिल सके। आईटी सिटी की मांग भी दोहराई गई।
उन्होंने बताया कि चैंबर की मांग पर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने औद्योगिक भूखंडों और भवनों को लेकर पोर्टल पर आ रही समस्याओं को दूर करने और चैंबर के नए भवन के लिए भूखंड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। गोयल ने कहा कि उनकी पहल पर उद्योग, व्यापार को अग्निशमन विभाग की एनओसी पंद्रह दिन में जारी करने के निर्देश डीजी फायर ने दिए। औद्योगिक क्षेत्र के लिए अग्निशमन उपकरण भी बढ़ाए जा रहे हैं। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर वृद्धजनों और विकलांगों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन भी मिला है। चंबल सफारी की मांग का प्रस्ताव स्थानीय अधिकारियों द्वारा लखनऊ भेज दिया गया है। यहां गोल्फ कार्ट के साथ संसाधन केंद्र भी खोला जाना प्रस्तावित है। शहर में उत्तरी बाईपास को शीघ्र शुरू किए जाने की मांग को लेकर भी अधिकारियों पर दबाव बढ़ाया गया। अब यह शीघ्र शुरू होने जा रहा है।
इस दौरान चैंबर ने अपने सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए चिकित्सकों के साथ कार्यशालाएं भी की।
इसके अलावा चांदी, ब्रश, स्टोन इनले वर्क और पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी कई समस्याओं को मंत्रियों, सम्बंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया गया। आगरा में फिल्म व मीडिया सेंटर, रेडियो स्टेशन सम्बन्धी जरूरतों को भी उठाया गया। राज्यपाल से शहर में विधि विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग की गई। यमुना नदी पर प्रस्तावित बैराज लेकर अंतिम एनओसी के लिए जल शक्ति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से सतत संपर्क किया जा रहा है।
स्थापना दिवस तिथि पर ही समारोह 
अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि चैंबर इस बार पहली बार अपने स्थापना दिवस की तिथि पर ही स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है। तीस जुलाई को होने वाले इस समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भाग ले सकती हैं। इससे पहले यह समारोह सुविधानुसार कुछेक दिन आगे-पीछे होता रहा है।
प्रेस वार्ता के दौरान उपाध्यक्षद्वय संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं जनसंपर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल उपस्थित थे। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments