Agra News: खबरें आगरा की...

फतेहाबाद रोड पर शोरूम, होटल संचालकों ने बन्द कर दी नालियां
आगरा, 11 जुलाई। फतेहाबाद रोड पर होटल सॉल्ट कैफे से होटल डबल ट्री बाई हिल्टन तिराहे तक सड़क के दोनों ओर शोरूम व होटल संचालकों द्वारा रैम्प बनाकर नालियां बन्द कर दी हैं। 
क्षेत्रीय नागरिक गिरधारी लाल भगत्यानी ने यह शिकायत करते हुए कहा कि नालियां बन्द होने से बारिश का पानी सड़कों पर भर जाता है। पानी निकासी नहीं हो पाती है। इस वजह से हाल ही में बनी सड़क में गड्ढे होना शुरू हो गये हैं, इससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से अतिशीघ्र ध्यान देकर नालियां खुलवाने का आग्रह किया है।
_______________________________________
महारुद्राभिषेक से शिव महापुराण कथा का शुभारंभ
आगरा, 11 जुलाई। यमुना के तट पर स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर, दयालबाग में शुक्रवार से सावन महोत्सव समिति द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा एवं महा रुद्राभिषेक महोत्सव की शुरुआत महा रुद्राभिषेक से हुई। द्वादश ज्योतिर्लिंगों के पावन जल से 153 श्रद्धालु जोड़ों ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। यह भव्य आयोजन पं. हरिचरण, गिरधारी और सुदामा के मार्गदर्शन में 153 विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार सहित सम्पन्न हुआ। 
रुद्राभिषेक के पश्चात पार्थिव शिवलिंग निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हुई, जिसमें सवा लाख शिवलिंग निर्माण का संकल्प लिया गया। इसके पश्चात 51 कलशों की भव्य यात्रा निकाली गई, जिसमें पीले वस्त्रों में सजी महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर जयघोषों के साथ भक्ति का अलौकिक दृश्य प्रस्तुत किया।
अंतर्राष्ट्रीय कथा मर्मज्ञ आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया। आचार्य सुनील कुमार वशिष्ठ ने जानकारी दी कि भगवान शिव की महिमा का विस्तृत वर्णन करते हुए कथा व्यास ने चंचूला भक्त की कथा सुनाई। 
महोत्सव में प्रतिदिन प्रातः महा रुद्राभिषेक, दोपहर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, तथा सायं शिव महापुराण कथा होगी। 14 जुलाई को शिव बारात का आयोजन प्रस्तावित है।
_______________________________________
कर अधिवक्ता संगठन का स्थापना दिवस मनाया
आगरा, 11 जुलाई। टैक्सेशन बार एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन का 11वां स्थापना दिवस समारोह जयपुर हाउस स्थित बार रूम में मनाया गया। जोनल चेयरमैन अनिल आदर्श जैन ने वेबिनार के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अक्षय कुमार कुलश्रेष्ठ, संजीव वशिष्ठ, संदीप श्रीवास्तव, आर एम सिंघल, आशीष बंसल, दीपक माहेश्वरी, संजय यादव, अब्दुल अख्तर खान, सुनील कुमार शर्मा, रजनीकांत वर्मा संजय भटनागर, राजीव चंदेल उपस्थित रहे।
_______________________________________
बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में प्रवेश शुरू
आगरा, 11 जुलाई। बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए बी.ए. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश एक जुलाई से प्रारंभ हो चुका है। समिति की समन्वयक प्रो. पूनम शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। समिति की सदस्य डॉ. एकता, डॉ. वंदना कौशिक, डॉ. शैलजा मिश्रा, डॉ. शालिनी, डॉ. रीना और मोनिका द्वारा छात्राओं को विषय चयन और करियर अभिविन्यास के लिए परामर्श दिया जा रहा है। 
_______________________________________
आलू व्यापारी के गले से चेन तोड़ ले गए 
आगरा, 11 जुलाई। थाना ताजगंज क्षेत्र में सुबह टहलने निकले व्यापारी की चेन बाइक सवार बदमाश तोड़ ले गए। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। एकता पुलिस चौके पास विश्वकर्मापुरम में महेंद्र सिंह रहते हैं। महेंद्र सिंह आलू व्यापारी हैं। रोज की तरह शुक्रवार सुबह वह करीब सात बजे जोनल पार्क में टहलने के लिए गए हुए थे। मुख्य मार्ग पर टहल रहे थे कि तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और उनके गले से झपट्टा मारकर चेन तोड़ ले गए।
_______________________________________
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी भूकंप के झटके
नई दिल्ली, 11 जुलाई। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार को शाम को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक दिन पहले सुबह भी इस पूरे क्षेत्र में ये झटके महसूस किए गए थे। शुक्रवार शाम को करीब 8 बजे 3.7 तीव्रता का भूकंप यहां आया। लोगों ने झटके महसूस किए। गुरुवार को भी 4.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments