आगरा के शहान अभिनेता अर्जुन कपूर की टीम दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए इंडियन रेसिंग लीग में करेंगे रेस

मुंबई/आगरा, 15 जुलाई। इंडियन रेसिंग लीग (IRL) का नया सीज़न अगस्त से शुरू होने जा रहा है। मंगलवार को मुंबई में आयोजित हुए ड्राइवर चयन में जानी-मानी हस्तियों और टीम मालिकों ने हिस्सा लिया, जिनमें जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, नागा चैतन्य, सौरव गांगुली और अन्य शामिल थे।
इस सीज़न में छह टीमें भाग लेंगी: गोवा, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद। ड्राइवर चयन लॉटरी सिस्टम के तहत हुआ। जॉन अब्राहम, जिनकी टीम गोवा ऐसिज़ ने 2024 में खिताब जीता था और जिसमें शहान अली मोहसिन एक अहम ड्राइवर रहे थे, उन्हें इस साल भी टीम में वापस लाने का इरादा था। लेकिन इससे पहले कि अर्जुन कपूर ने अपनी टीम मैनेजर राकेश रामकुमार के साथ मिलकर शहान को अपनी टीम दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए चुन लिया।
शहान के लिए यह टीम दिल्ली में एक तरह से वापसी है। उन्होंने 2022 में IRL के पहले सीज़न में दिल्ली की ओर से रेस की थी, जहाँ उन्होंने स्प्रिंट रेस में पहला स्थान और फीचर रेस में दूसरा स्थान हासिल कर टीम को उस सीज़न की एकमात्र जीत दिलाई थी।
शहान के टीममेट्स (दिल्ली डेयर डेविल्स) इस सीज़न में होंगे:
 • एलिस्टर यूंग (मलेशिया – इंटरनेशनल ड्राइवर)
 • केटलिन वुड (विदेशी महिला ड्राइवर)
 • साई संजय (भारत – इंटरनेशनल ड्राइवर, चेन्नई से)
हर टीम दो कारों के साथ चार ड्राइवरों को मैदान में उतारेगी: एक इंटरनेशनल ड्राइवर, एक भारतीय इंटरनेशनल ड्राइवर, एक भारतीय घरेलू ड्राइवर और एक विदेशी महिला ड्राइवर।
IRL 2025 सीज़न की शुरुआत अगस्त के तीसरे सप्ताह में कोयंबटूर में टेस्टिंग और पहले राउंड के साथ होगी। इसके बाद अगस्त के आखिरी सप्ताह में मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में दूसरा राउंड होगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में फिर से कोयंबटूर में तीसरा राउंड होगा। अंतिम दो राउंड नवंबर के पहले और आखिरी सप्ताह में होंगे, जिनके स्थान जल्द घोषित किए जाएंगे। यह जानकारी शहान के पिता और आगरा प्रमुख फुटवियर निर्यातक शाहरू मोहसिन ने दी।
------ 
“हमें शहान को दो साल बाद फिर से टीम दिल्ली में शामिल करके खुशी हो रही है। उनकी प्रतिभा, अनुभव और जीत की मानसिकता हमारी टीम को मजबूत बनाएगी।”
— राकेश रामकुमार, टीम मैनेजर, दिल्ली डेयर डेविल्स
------ 
“टीम दिल्ली में वापसी करके बहुत खुशी हो रही है। मैं अर्जुन कपूर और टीम मैनेजमेंट का शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं पूरी मेहनत करूंगा और इस सीज़न को टीम दिल्ली के लिए सफल बनाने की कोशिश करूंगा।”
— शहान अली मोहसिन
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments