स्कूलों के विलय के खिलाफ आप नेता संजय सिंह ने डौकी में किया पैदल मार्च

आगरा, 15 जुलाई। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में स्कूलों का विलय किए जाने के विरोध में डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम श्याम नगर खटीक की मढैया से कम्पोजिट विद्यालय नदौता तक पैदल मार्च किया। 
इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 27,000 स्कूलों को बंद करने का सरकार द्वारा लक्ष्य रखा गया है। अभी तक पांच हजार स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इन स्कूलों के विलय के कारण बच्चों को अपने मूल स्कूल से दो से तीन किलोमीटर दूर तक जाना पड़ सकता है। संजय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किया जा रहा यह फैसला पूरी तरह गलत है। यह गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। स्कूल बंद होने से लाखों शिक्षकों, शिक्षामित्रों, रसोइयों और अन्य कर्मचारियों की नौकरियां भी खतरे में पड़ जाएंगी। हम इस फैसले के खिलाफ सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे।
इस पैदल मार्च में आम आदमी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता भी साथ थे।
_____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments