Agra News-2: खबरें आगरा की-2.....

विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल विकास मिशन में डावर फुटवियर इंडस्ट्री को मिला सम्मान
आगरा, 15 जुलाई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बल्केश्वर में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्यों के लिए डावर फुटवियर इंडस्ट्री को सम्मानित किया गया। डावर ग्रुप की ओर से यह सम्मान प्रबंधक राजीव मिश्रा ने ग्रहण किया।
यह सम्मान केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास की दिशा में प्रेरित करना तथा उद्योगों के सहयोग से उनके सशक्तिकरण हेतु प्रभावी समन्वय स्थापित करना रहा। मुख्य अतिथि प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने डावर इंडस्ट्री द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देने एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की।
_____________________________________
नियामक आयोग की जन सुनवाई में विद्युत दरों की वृद्धि का विरोध
आगरा, 15 जुलाई। उ.प्र. विद्युत नियामक की जनसुनवाई में फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में सहभगिता की एवं अपना प्रतिवेदन आयोग को दिया।
प्रतिवेदन में बिजली दरों में किसी भी वृद्धि का पुरजोर तरीके से विरोध किया गया एवं कहा गया कि किसी भी वृद्धि से राज्य में उत्पादित वस्तुएं महंगी हो जाएंगी जिससे न केवल प्रतिस्पर्धा के इस युग में व्यापार प्रभावित होगा, बल्कि इस कारण राजस्व की हानि भी होगी। प्रदेश का विकास प्रभावित होगा।
कहा गया कि शहरी क्षेत्रों में लाइन लॉस कम हुआ है जिसका लाभ उपभोक्ता को दिया जाना चाहिए। ट्रिपिंग एवं लाइन लॉस को कम करने के लिए DVVNL को भी अपनी लाइन भूमिगत करनी चाहिए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र भी लाभान्वित हो सके। प्री पेड मीटर एक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में होनी चाहिए इसको किसी ओर पर थोपना नहीं चाहिए। जनसुनवाई में फेम के जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित, मंत्री प्रेम शर्मा शामिल रहे।
_____________________________________
विधायक का जन्म दिवस मनाया गया 
आगरा, 15 जुलाई। भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को छावनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जी एस धर्मेश का 69वां जन्मदिन मनाया। 
प्रतापपुरा स्थित मैरिज हॉल में सर्वप्रथम सुंदर कांड का पाठ हुआ। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने चांदी का मुकुट, पगड़ी, फूलमालाओं, दुपट्टों एवं पुष्प वर्षा से ढोल नगाड़ों के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, राजेश गोयल, महेश शर्मा, सुधीर राठौर, रोहित कत्याल, मनमोहन कुशवाह, विवेक धर्मेश, महिला मोर्चा अध्यक्ष उपमा गुप्ता, अतुल गर्ग, मंडल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, धर्मवीर लोधी, विवेक  लोधी,राहुल वैध,संध्या माहौर,कौशल चौहान,जय सिंह सरदारा,विजय कुमार विपिन उपाध्याय,अशोक अग्रवाल उपस्थित रहे।
_____________________________________
नए सीए नैतिकता और ईमानदारी को दें प्राथमिकता
आगरा, 15 जुलाई। द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की आगरा शाखा की ओर से वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर सेमिनार व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को सेमिनार में वक्ताओं ने कौशल संवर्धन और ब्रांड निर्माण विषय पर व्याख्यान दिया गया। नए सी ए बने 60 विद्यार्थियों का ब्रांच पर स्वागत सम्मान किया गया। देश में 22 वीं रैंक प्राप्त करने वाली आशी जैन और 32वीं  रैंक प्राप्त करने वाली अदिति अग्रवाल का सम्मान किया। 
सचिव अंकित मित्तल ने नवगत सीए से उन्होंने अपने पेशे में न केवल दक्षता बल्कि नैतिकता और ईमानदारी को प्राथमिकता देने की बात कही। संस्कृति अग्रवाल ने रेज्युमे की बारीकियां बताई।अध्यक्ष सीए गौरव सिंघल ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स हमारे देश की वित्तीय रीढ़ हैं। 
_____________________________________
मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम दो पीढियों और पर्यावरण संरक्षण का मंत्र- डा.गिरीश सी गुप्ता 
वृन्दावन, 15 जुलाई। हरे कृष्णा ऑर्चिड रिहायशी सोसायटी की अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन, ओएस्का जापान तथा रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक पेड़ मॉ के नाम कार्यक्रम का आयोजन हरे कृष्णा ऑर्चिड परिसर में किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओएस्का इंटरनेशनल  के भारत प्रमुख वटनावे तदाशी थे। रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल के सह संस्थापक आगरा के डॉ.गिरीश सी गुप्ता ने कहा कि उनकी संस्था बुजुर्गों का सम्मान करती है। हेरिटेज पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम रोपित किया गया है। जिससे उनके माध्यम से समाज को यही संदेश देने का प्रयास किया गया है कि पर्यावरण और बुजुर्ग दोनों को ही प्रेम, संरक्षण और सद्भाव की जरूरत होती है। ओएस्का इंटरनेश नल के उपाध्यक्ष आलोक सिन्हा ने कहा कि बुजुर्ग और पर्यावरण दोनों समाज, राष्ट्र और मानवता की अनमोल धरोहर हैं। इन्हें संवेदनाओं से सींचने की जरुरत है, जिससे हमारे विचार, संस्कार और सरोकार सुरक्षित रह सकें। राधावल्लभ मंदिर के सेवायत आचार्य योगेन्द्र वल्लभ गोस्वामी, आचार्य बद्रीष महाराज, धर्म रक्षा संघ के अध्यक्ष सौरभ गौड़ तथा पं. बिहारीलाल वशिष्ठ ने अपने आशीवर्चन के माध्यम से बुजुर्गों तथा पर्यावरण की महत्ता को आध्यात्मिक परिप्रेक्ष्य में रेखांकित किया। 
_____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments