जिला बदर बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में घायल

आगरा, 27 जुलाई। थाना शाहगंज पुलिस ने विगत रात्रि हुई मुठभेड़ में एक जिला बदर बदमाश गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी अजमत अली उर्फ छोटू मेवाती के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसीपी मयंक तिवारी ने मीडिया को बताया कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पृथ्वीनाथ चौकी पर देर रात चेकिंग चल रही थी, इसी दौरान एक संदिग्ध युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो वह फतेहपुर सीकरी रोड की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और जब बदमाश वायु विहार रोड किरण कॉलोनी के पास पहुंचा, तो उसने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह गिर गया। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अजमत अली उर्फ छोटू मेवाती के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। उस पर पूर्व में दूसरे धर्म की युवती को भगाने, लड़कियों से छेड़खानी, शाहगंज थाने के सिपाही से हाथापाई, एलआईयू कर्मी के बेटे से मारपीट, एक स्कूल के बाहर लगातार अशांति फैलाने जैसे गंभीर आरोप पहले से दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, छोटू मेवाती के विरुद्ध लगातार आ रही शिकायतों के चलते इसे जिला बदर घोषित किया गया था।
_________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments