हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ से छह की मौत, तीस घायल
देहरादून, 27 जुलाई। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गई। लगभग तीस लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
भगदड़ पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने "एक्स हैंडल" पर लिखा कि हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।
खबरों के अनुसार, रविवार सुबह करीब नौ बजे के आसपास मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी, जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी में लोग एक-दूसरे पर गिर गए। चीख-पुकार के बीच कई श्रद्धालु दब गए। पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हादसे के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने मीडिया से बात करते हुए छह लोगों की मौत की जानकारी दी। हादसे में घायल हुए कुल 36 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में लाया गया है, जिसमें भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि अन्य लोग घायल हैं। गंभीर अवस्था वाले मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments