आगरा क्लब गोल्फ कोर्स में अगले महीने होगी उत्तर भारत सबजूनियर व जूनियर गोल्फ प्रतियोगिता, प्रमुख राज्यों के अस्सी बच्चे भाग लेंगे, आगरा के बच्चों को भी मौका
आगरा, 14 जुलाई। आगरा क्लब के गोल्फ कोर्स में एक बार फिर उभरते गोल्फरों की प्रतिभा का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। सात से सत्रह आयु वर्ग के बच्चों के लिए यहां गोल्फ प्रतियोगिता होगी। अगले महीने 15 से 17 अगस्त तक नॉर्थ ज़ोन सब-जूनियर एवं जूनियर फीडर टूर 2025 गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।
सर्किट हाउस के निकट स्थित आगरा क्लब के गोल्फ कोर्स में इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) के तत्वावधान में होगा।
आगरा क्लब के सचिव डॉ कौशल नारायण शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर भारत के प्रमुख राज्यों के करीब 80 उभरते खिलाड़ी भाग लेंगे। टूर्नामेंट 18 होल का होगा, पहले दिन 15 अगस्त को प्रैक्टिस और ट्रायल सत्र होंगे। दूसरे और तीसरे दिन प्रतियोगिता होगी, जिसे आईजीयू की तकनीकी टीम सम्पन्न कराएगी। यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष भी यहां आयोजित हो चुकी है। इस बार इस प्रतियोगिता में शहर के बच्चों की भागीदारी कराने का प्रयास भी किया जाएगा।
प्रतियोगिता की तैयारी के लिए सोमवार को आगरा क्लब में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रतियोगियों की भागेदारी, गोल्फ कोर्स तैयारी, स्थानीय बच्चों की सहभागिता, अभ्यास के लिए ग्रीन्स की व्यवस्था तथा गोल्फ खेल को भविष्य की पीढ़ियों तक पहुँचाने के प्रयासों पर विशेष चर्चा हुई।
बैठक में गोल्फ कोर्स की रेटिंग, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हैंडीकैप, जूनियर गोल्फ सदस्यता और बच्चों को दो सप्ताह तक निःशुल्क गोल्फ कोर्स उपयोग की सुविधा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विमर्श भी हुआ।
गोल्फ सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल इलियास खान ने सुझाव दिया कि स्कूली बच्चों को आमंत्रित कर इस आयोजन को प्रेरणास्पद बनाया जाए ताकि युवाओं में गोल्फ के प्रति रुचि बढ़े। आईजीयू के कोषाध्यक्ष संजीव रतन और टूर मैनेजर अभिमन्यु परमार ने बच्चों के लिए तिमाही PGTA कोचिंग और नियमित गोल्फ क्लीनिक आयोजित करने के प्रस्ताव दिए। आगरा क्लब सचिव कौशल नारायण शर्मा ने क्लब की प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ अनुपम एवं गोल्फ मेंटेनेंस सचिव कर्नल बक्शी सहित सभी प्रमुख अधिकारियों ने प्रतियोगिता की तैयारियों की रूपरेखा तय की।
______________________________
Post a Comment
0 Comments