मनसा देवी हादसे के अगले दिन बाराबंकी मंदिर में भगदड़, दो मरे, चार दर्जन घायल

लखनऊ, 28 जुलाई। उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में आठ लोगों के मरने के अगले दिन ही उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक मंदिर में भगदड़ मच गई। हादसे में दो लोगों की जान चली गई और 47 से अधिक लोग घायल हो गए।
बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित अवसानेश्वर मंदिर में सोमवार को बंदरों द्वारा तोड़ा गया बिजली का तार गिरने से भगदड़ मची। बिजली का तार टूटकर टिनशेड पर गिरा तो करीब सौ मीटर लोहे की बेरिकेडिंग में करंट दौड़ गया। करंट उतरते ही शिव भक्त झटपटाने लगे, जिससे भगदड़ गई। जब तक लोग समझते सैकड़ों की भीड़ एक के ऊपर एक पैर रखते हुए निकल गई। यह घटना तड़के करीब 2.10 बजे घटी। जानकारी होते ही टेक्नीशियन ने मेन लाइन का चेंजओवर गिरा दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां बने राम दरबार मंदिर से कॉरीडोर के उस पार लगे हाईमाक्स लाइट के लिए बिजली की केबल गुजरी थी, जो बीच में कटी हुई थी। इसी केबल पर बंदर निकला और तार टूटकर टीनशेड पर गिर गया। जिससे पूरे कॉरीडोर में करंट दौड़ गया। करंट लगने से चार से पांच लोग ही घायल हुए बाकी भीड़ में रौंदने से घायल हुए। घायलों को सीएचसी हैदरगढ, त्रिवेदीगंज व कोठी में भर्ती कराया, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments