Agra News-2: खबरें आगरा की -2....

सांसद नवीन जैन ने दिलाई आगरा दिगम्बर जैन परिषद को शपथ
आगरा, 27 जुलाई। दिगम्बर जैन समाज की 90 वर्ष प्राचीन संस्था आगरा दिगम्बर जैन परिषद के निर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का शपथग्रहण समारोह रविवार को शान्ति सभागार, एम.डी. जैन, इंटर हरिपर्वत में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नवीन जैन द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
जैन समाज लोगों द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक उत्कृष्ट, सराहनीय कार्यों को ने कर सम्मानित किया गया। 
प्रारंभ में सतेंद्र जैन साहूला, प्रदीप जैन पी.एन.सी, विजय कुमार जैन, जितेंद्र कुमार जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन मनोज जैन बाकलीवाल, सुनील जैन ने किया।
इस अवसर पर जितेंद्र जैन, नव निर्वाचित अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री मनीष जैन एवं अर्थमंत्री राकेश जैन, कार्याध्यक्ष निर्मल कुमार जैन मोठ्या, मनोज जैन, पार्षद राकेश जैन, हीरालाल बैनाड़ा, पुष्पेंद्र जैन, रोहित जैन, राजेंद्र जैन, विजय प्रकाश जैन, पवन जैन, पारस जैन, राजीव जैन, अनंत जैन, विमल जैन, पंकज जैन, आशीष जैन मोनू, अनुज जैन, दीपक जैन, प्रवीन जैन, आशीष जैन एवं राहुल जैन मौजूद रहे।
_______________________________________
जिला रस्साकशी प्रतियोगिता में 750 
बालक-बालिकाओं ने भाग लिया 
आगरा, 27 जुलाई। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को जिला रस्साकसी संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 750 बालक-बालिकाओं ने तीन आयु वर्गों में अपना दमखम दिखाया।बप्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस प्रकार रहे-
*अंडर 15 बालक*
सूरज गोविंद स्कूल आगरा (प्रथम)
एस जी पब्लिक स्कूल,  अकोला (द्वितीय)
ऑल सेंट स्कूल, शमशाबाद (तृतीय)
*अंडर 15 बालिका*
कस्तूरबा गांधी स्कूल, खंदौली (प्रथम)
सूरज गोविंद स्कूल, आगरा (द्वितीय)
 सेंट मार्क्स स्कूल, कुबेरपुर (तृतीय)
 *अंडर 17 बालक*
सूरज गोविंद स्कूल आगरा (प्रथम)
बी डी कॉन्वेंट स्कूल, आगरा (द्वितीय)
एस जी पब्लिक स्कूल, अकोला (तृतीय)
*अंडर 17 बालिका*
सूरज गोविंद स्कूल आगरा (प्रथम)
फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल,  सिकंदरा (द्वितीय)
गणेश रामनागर बालिका विद्यामंदिर, आगरा (तृतीय)
*अंडर 19 बालक*
ऑल सेंट स्कूल, शमशाबाद (प्रथम)
पंडित गौतम कौल क्लब, आगरा (द्वितीय)
सेंट सी एफ एंड्रयूज स्कूल, पीली पोखर (तृतीय)
*अंडर 19 बालिका*
सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, कमला नगर (प्रथम)
माही इंटरनेशनल स्कूल,  आगरा (द्वितीय)
एस जी पब्लिक स्कूल, अकोला (तृतीय)।
_______________________________________
संस्कार भारती ने किया हरियाली तीज मेले का आयोजन
आगरा, 27 जुलाई। संस्कार भारती द्वारा हरियाली तीज मेले का आयोजन श्री बुर्जीवाला मन्दिर, प्रतापनगर पर किया गया। लुप्त हो रही मल्हार को पुनः लोकप्रिय बनाने के लिए मेले में मल्हार प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। बबीता पाठक के संयोजन में छह - छह की टीम बनाकर मल्हार गायन किया गया। कजरी अग्रवाल ने भारतीय वेश में विवाहित महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता का संचालन किया। इसमें 19 प्रतिभागियों ने भारतीय वेशभूषा में श्रृंगार करके प्रस्तुति दी और रामचरित मानस की चौपाइयां का गायन किया। डा सपना गोयल, निधि बंसल और रश्मि अग्रवाल निर्णायक रहीं। विजयलक्ष्मी शर्मा और देव राजपूत की टीमों द्वारा मेले में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां की गईं।
इससे पूर्व मेले का उद्घाटन विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी और प्रचारक बांकेलाल गौड़, महानगर अध्यक्ष आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, समिति अध्यक्ष सुशील कपूर, डॉक्टर योगेश सिंगल, उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन के सदस्य रोहित गोयल, दिनेश अग्रवाल सरिया, गौरव बंसल ने किया।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, मेला प्रभारी श्याम तिवारी, मेला  संयोजक सुधांशु गर्ग, मेला सहसंयोजक राजीव अग्रवाल रिंकू, अनीता भार्गव, नीता गर्ग, मीना अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, नीनू गर्ग, डॉक्टर एकता श्रीवास्तव, डॉक्टर तपस्या सिंह, प्रोफेसर बिंदु अवस्थी, डॉक्टर सरोज भार्गव, डॉक्टर साधना सिंह, डॉक्टर रश्मि सिंह, मीतू सिंह, डॉ मोना मिश्रा, राकेश पाठक, निधि बंसल,  सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments