फतेहपुरसीकरी के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मजदूर दबे, ग्रामीणों ने घायलों को निकाला
आगरा, 03 जुलाई। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के ग्राम टीकरी के निकट गुरुवार की सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से उसमें सवार एक दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए। इनमें से कुछ पुरुष और महिलाएं ट्रॉली के नीचे दब गए। चीख-पुकार मचने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
खबरों के अनुसार, करीब 15-16 महिला-पुरुष मजदूर सुबह करीब आठ बजे ग्राम टीकरी से रोझोली जा रहे थे, जहां उन्हें विक्रम बाबा के खेत में धान की रोपाई करनी थी। सभी ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे। ट्रैक्टर को योगेश नामक युवक चला रहा था।
ग्राम टीकरी से लगभग एक किमी आगे ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। दुर्घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पीछे से आ रही दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार श्रमिकों ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से ट्रॉली के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments