Agra News: खबरें आगरा की.....

उद्योग मंत्री और कानून मंत्री से मिले व्यापारी नेता
आगरा, 02 जुलाई। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पोद्दार के नेतृत्व में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल एवं GEM एवं ONDC के सीईओ से उनके मंत्रालय में भेंट कर मुलाकात की एवं व्यापारी समस्याओं पर चर्चा की।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापारी, लघु उद्यमियों को ईएसआई हॉस्पिटल्स में स्वास्थ्य सुविधा का प्रस्ताव स्वीकार किया और इसमें कर्मचारियों को भी शामिल करने की सहमति दी। उन्होंने ONDC में व्यापारी को रजिस्ट्रेशन के एक वर्ष तक लॉजिस्टिक एवं इन्वेंट्री प्रोग्रामिंग एवं अन्य आवश्यक सहायता आदि को नि:शुल्क उपलब्ध कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को दिए ज्ञापन में व्यापारियों के धारा-138 (नेगोसीएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट) के मुकदमों एवं अन्य विवादों के लिए अलग से व्यापारी न्यायालय बनाने की मांग रखी।
प्रतिनिधिमंडल में आर के गोर, राजेश्वर, सी. एच. कृष्णा, भूपेंद्र सिंह सोबती, जीतू भाई शाह सतीश चव्हाण और पंकज मोसान शामिल रहे।
_________________________________________
नगर निगम ने खंदारी में शुरू की प्याऊ
आगरा, 02 जुलाई। खंदारी क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 में स्थित शेल्टर होम में नगर निगम द्वारा बुधवार को शीतल जल की प्याऊ की स्थापना की गई। इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी, पार्षद सुनील शर्मा, सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र पाराशर, संगठन मंत्री आशुतोष गौतम भी उपस्थित रहे। पार्षद सुनील शर्मा ने शेल्टर होम में क्षेत्र की जलभराव, सफाई एवं सड़क निर्माण की समस्याओं पर भी क्षेत्रीय निवासियों के साथ बैठकर चर्चा की।
_________________________________________
आगरा के जादूगर एस कुमार श्रीवास्तव को जयपुर में मिला अवार्ड
आगरा, 02 जुलाई। जयपुर में एम एस मैजिक एंड सोशल अकेडमी संस्थान द्वारा आयोजित वार्षिक मैजिक अवार्ड समारोह में ताजनगरी के जादूगर एस कुमार श्रीवास्तव को अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान देश भर से आए एक सौ पचास जादूगर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त जादूगर ओ पी शर्मा जूनियर, राज कुमार, संतोष अडवाणी, जुगनू, वी सम्राट, हरीश यादव, उपेंद्र ठाकुर, कुमार कुलदीप, प्रहलाद राय, मनोज कौशिक भी मौजूद रहे।
_________________________________________
अहमदिया हनीफिया कॉलेज के संस्थापक को दी गई श्रद्धांजलि
आगरा, 02 जुलाई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अहमदिया हनीफिया इंटर कॉलेज के संस्थापक हज़रत सिराजुद्दीन आज़ाद की पुण्यतिथि के अवसर पर कॉलेज परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, प्रबंध समिति के सदस्य, शिक्षाविद् और अनेक स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद जमीर ने की। मोहिउद्दीन, खालिद, हाजी बिलाल, शाहिद, ज़ुल्फ़कार अहमद, किरन सिंह, जितेंद्र तिवारी, डॉ.भोज शर्मा, सुजाद्दीन, रेहान, धीरज सिंह, व्योम कुमार पांडे, सचिन सिंह, शाकिब मंसूर, सज्जन, रणविजय सिंह, साजिद, हनीफ, मुक्रवीनऔर डॉ. मदन मोहन शर्मा ने भाग लिया।
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments