संजय प्लेस में पार्किंग शुल्क को लेकर अधिवक्ता और ठेकेदार के बीच मारपीट, थाने पर जुटी भीड़, स्थिति स्पष्ट न होने तक लागू नहीं होगा शुल्क

आगरा, 03 जुलाई। शहर के प्रमुख व्यावसायिक स्थल संजय प्लेस में वर्षों पुराना पार्किंग विवाद गुरुवार को फिर तूल पकड़ गया। पार्किंग शुल्क देने से मना करने पर ठेकेदार के गुर्गों ने वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट के अधिवक्ता पुत्र के साथ मारपीट कर दी। ठेकेदार के सहायक ने अपने साथियों को भी बुला लिया। झगड़ा बढ़ने पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची थाना हरिपर्वत पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। 
झगड़े और मारपीट की सूचना पर संजय प्लेस व्यापारी एसोसिएशन, अधिवक्ता एसोसिएशन और सीए एसोसिएशन से जुड़े लोग भी खासी संख्या में पहुंच गए। किसी ने विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को भी सूचना दे दी तो वे भी थाने पहुंच गए। इस बीच दोनों पक्षों में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दे दी। बताया गया है कि ठेकेदार के गुर्गों ने तहरीर में एससी एसटी एक्ट लगाने की भी मांग की। इससे दूसरे पक्ष की नाराजगी और बढ़ गई। 
संजय प्लेस व्यापारी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय मित्तल ने बताया कि यह वाकया सुबह करीब ग्यारह बजे सेंट पैट्रिक्स स्कूल के सामने ब्लॉक 77 में हुआ। यहां सीए जीपी अग्रवाल का ऑफिस है। उनका पुत्र शशांक अग्रवाल जो पेशे से अधिवक्ता है, ने यहां गाड़ी पार्किंग में लगाई तो ठेकेदार का सहायक शुल्क लेने आ गया। इसका अधिवक्ता ने विरोध किया जो मारपीट में बदल गया।
जीपी अग्रवाल एकता बिल्डर्स के संचालक मुरारी प्रसाद अग्रवाल के भाई हैं। अन्य लोगों के साथ मुरारी प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए। थाने पर काफी देर तक चले वार्तालाप के बाद विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल की पहल पर दोनों पक्षों को फिलहाल हिरासत से रिहा कर दिया गया। थाना प्रभारी ने तय किया कि आधिकारिक तौर पर स्थिति स्पष्ट न होने तक संजय प्लेस में पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा।
विनय मित्तल ने बताया कि संजय प्लेस का पार्किंग विवाद आठ साल पुराना है, महापौर मना करती हैं कि पार्किंग शुल्क लागू नहीं है, जबकि नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त इसे लागू कहते हैं। विभाग द्वारा आरटीआई में कोई जवाब नहीं दिया जाता है। विवाद को लेकर संजय प्लेस व्यापारी एसोसिएशन पर नगर निगम की ओर से पूर्व में मुकदमा भी दायर किया जा चुका है। इस मुकदमे को वापस लेने की मौखिक सहमति भी बन चुकी है, लेकिन अभी तक वापस नहीं लिया गया है।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments