सिकंदरा मंडी में एक कुंतल से अधिक सड़ी-गली सब्जियां नष्ट कराई

आगरा, 11 जुलाई। मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्रवाई निरन्तर जारी है। शुक्रवार को विभागीय टीम ने सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी में एक कुंतल से अधिक सड़ी-गली सब्जियां नष्ट कराई।
वर्षा ऋतु में बढ़े रहे संक्रामक रोगों के प्रभाव को कम करने के लिए विभाग द्वारा लगभग रोजाना इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। 
राज्य खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त और जिलाधिकारी निर्देश पर जनपद में खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आम जन को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। महेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को बाईपुर स्थित सिकंदरा फल एवं सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। मौके पर सड़े-गले सब्जियां पायीं गयी, जिसमें 15 किग्रा मिर्च, 60 किग्रा. पत्ता गोभी, 15 किग्रा. करेला, 10 किग्रा परवल, 10 किग्रा परवल नष्ट कराया गया। 
इस दौरान सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि फल एवं सब्जियां का नियमानुसार उचित रख-रखाव करते हुए विक्रय करें।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments