ताजमहल में दिनभर चली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और जैकी श्रॉफ ने की अदाकारी

आगरा, 29 जुलाई। बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन, जैकी श्रॉफ और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने मंगलवार को ताजमहल में अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग की। शूटिंग के लिए अनन्या पांडे और जैकी श्रॉफ सुबह ही पहुंच गए थे, जबकि कार्तिक आर्यन दोपहर में पहुंचे और कुछ ही घंटे शूटिंग करके निकल गए। कुछ देर बाद जैकी श्रॉफ ने भी शूटिंग पूरी कर ली। इसके बाद शूटिंग टीम अनन्या के साथ शाम तक कई दृश्यों का फिल्मांकन करती रही।
फिल्मांकन को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लग गई। फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के लीड रोल में अभिनेता कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं। कुछ दिन पहले ही अभिनेता जैकी श्रॉफ फिल्म का हिस्सा बने हैं। इस फिल्म का निर्देशन समीर विदवान कर रहे हैं और इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है।
शूटिंग के लिए जैकी श्रॉफ फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और हैट में नजर आए। अभिनेता जैकी श्राफ सुबह सात बजे ताजमहल पहुंच गए थे। जैकी श्राफ अपने चिर-परिचित अंदाज में हाथ में पौधा लिए नजर आए। अभिनेत्री अनन्या पांडे सुबह आठ बजे ताजमहल पहुंची। दोपहर के कुछ देर की शूटिंग में कार्तिक आर्यन भी शामिल हुए। बारिश के कारण फिल्म की शूटिंग रुक-रुक कर हुई। शूटिंग के चलते कुछ देर तक पर्यटकों का रॉयल गेट से प्रवेश रोक दिया गया।
तीनों कलाकार बाउंसर के साथ ही पुलिस के सुरक्षा घेरे में रहे। प्रशंसकों ने नजदीक जाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने किसी को उनके समीप नहीं जाने दिया। शूटिंग के दौरान कुछ पर्यटकों ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन शूटिंग टीम ने उन्हें डिलीट करा दिया। 
शूटिंग पूरी होने के बाद जैकी श्रॉफ ने पर्यटकों के साथ न केवल मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं, बल्कि कुछ फैंस को सेल्फी का मौका भी मिला। 
अनन्या पांडे ने ताजमहल में खिंचाए अपने फोटो इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किए। इसमें वे अलग-अलग अंदाज में ताजमहल में फोटो शूट कराते हुए देखी जा सकती हैं। 
फिल्म यूनिट का यहां दो दिन तक शूटिंग का शेड्यूल है, लेकिन टीम ने अधिकतम काम पहले दिन ही निपटा लिया। यह फिल्म 13 फरवरी, 2026 को वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले रिलीज होगी।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments