सूरसदन होगा पीपीपी मॉडल पर संचालित, बिजली घर बस स्टैंड भी पीपीपी मॉडल पर बनेगा
आगरा, 29 जुलाई। मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आयुक्त सभागार में आगरा विकास प्राधिकरण की 149वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। सूरसदन प्रेक्षागृह को निश्चित राजस्व साझाकरण के आधार पर पीपीपी मोड पर संचालित एंव अनुरक्षण कराये जाने हेतु प्रस्ताव रखा गया। चर्चा उपरांत वित्तीय हित में प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
बिजली घर स्थित बस स्टेशन का भी पीपीपी मॉडल (सार्वजनिक निजी सहभागिता आधार) पर विकसित कराये जाने हेतु भू उपयोग परिवर्तन के संबंध में रखे गये प्रस्ताव को सर्वसम्मति से बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया। पूर्व आगरा महायोजना 2021 के अन्तर्गत स्वीकृत जोनल डेवलपमेंट प्लान जोन 2 व 6 तथा रोड नेटवर्क प्लान जोन 3 व 5 के प्रावधानों को अनुमन्यता के संबंध में रखे गये प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी।
पिछले तीन महीने में शास्त्रीपुरम हाईट्स परियोजना के 19 फ्लैटों का विक्रय हुआ है। वर्तमान में 317 फ्लैट विक्रय हेतु अवशेष है, सभी फ्लैटों का जल्द से जल्द विक्रय किए जाने के निर्देश दिए। ताजनगरी फेस 2 योजना में दुर्बल आय वर्ग आवासों के ध्वस्तीकरण के संबंध में निर्देश दिए गये कि जो कब्जा प्राप्त कर चुके आवंटी है, उनके हित में सुविधानुसार स्थायी या अस्थाई रूप से शिफ्ट करने से संबंधित प्लानिंग तैयार की जाए। प्राधिकरण क्षेत्र में 56 स्वीकृत मानचित्रों में 53 स्थलों पर रेनवॉटर हॉर्वेस्टिंग नहीं स्थापित किए जाने पर स्वामियों को नोटिस जारी किए जाएं।
Post a Comment
0 Comments