राज्यपाल के कार्यक्रम में संशोधन
आगरा, 29 जुलाई। बुधवार को यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने आ रही प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का कार्यक्रम संशोधित हो गया है। अब वे रात्रि विश्राम शहर में ही करेंगी और अगले दिन विश्व विद्यालय से जुड़े महाविद्यालयों की बैठक भी लेंगी।
संशोधित कार्यकम के अनुसार, राज्यपाल कन्नौज से कार द्वारा दोपहर 2.15 बजे डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पहुंचेंगी। यहां एक घंटे रुकने के बाद दोपहर सवा तीन बजे फतेहाबाद रोड स्थित मैरिज होम ग्रांड डी मार्किस के लिए रवाना होंगी। वहां वे शाम सवा पांच बजे तक नेशनल चैंबर के कार्यक्रम में भाग लेंगी। यहां से वे शाम साढ़े पांच बजे सदर बाजार स्थित क्वीन एंप्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण करने पहुंचेंगी। लाइब्रेरी के लोकार्पण के बाद वे शाम 6.05 बजे डा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के लिए रवाना हो जाएंगी और कुछ लोगों से मुलाकात करने के बाद वहीं रात्रि विश्राम करेंगी।
राज्यपाल अगले दिन सुबह नौ से 11 बजे तक डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी उसके बाद दोपहर 12 से एक बजे का समय महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक के लिए सुरक्षित रखा गया है।
इससे पहले जारी कार्यक्रम में सूचना विभाग ने राज्यपाल के तीस जुलाई की रात्रि में ही लखनऊ लौट जाने की जानकारी दी थी। बाद में उपरोक्त संशोधित कार्यकम जारी किया गया।
_________________________
Post a Comment
0 Comments