आईफोन खरीदना था, दस लाख की चेन लूटी और 2.70 लाख में बेच दी, दस घंटे में ही पकड़े गए नाबालिग
आगरा, 12 जुलाई। आलू व्यापारी के गले से दस तोले की सोने की चेन तोड़ने वाले बाइक दोनों किशोरों को पुलिस ने दस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। लूटी गई चेन की कीमत लगभग दस लाख रुपये थी, जिसे उन्होंने मात्र ढाई लाख रुपये में बेच दिया था।
पकड़े गए दोनों युवक छात्र हैं और आपस में सगे भाई हैं। एक कक्षा 10 और दूसरा 11वीं का छात्र है। उन्होंने आई फोन खरीदने के लिए इस लूट को अंजाम दिया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनका सुराग मिला। पूछताछ में पता लगा कि उन्होंने लूटी चेन एक सुनार को 2.70 लाख रुपये में बेच दी। पुलिस सुनार की तलाश कर रही है।
खबरों के मुताबिक, विश्वकर्मापुरम एकता चौकी (थाना ताजगंज) क्षेत्र के निवासी महेंद्र सिंह आलू व्यापारी हैं। वह रोज जोनल पार्क रोड पर मॉर्निंग वाक के लिए जाते हैं। शुक्रवार सुबह 7:30 बजे पार्क के पास टहल रहे थे। इस दौरान पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आ गए। उन्होंने झपट्टा मारकर गले सोने की चेन लूट ली। उन्होंने शोर मचाकर बदमाशों का पीछा भी किया। तब तक बदमाश चौपाटी की तरफ होते हुए भाग निकले।
पुलिस ने बाइक के नंबर से आरोपियों का पता लगाया। आरोपी आईफोन खरीदने जा रहे थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को बताया कि सोने की चेन करीब 100 ग्राम की थी। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है।
डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी चेन लूटने के बाद अपने मामा प्रवेश निवासी उखर्रा सदर के पास पहुंचे। लड़कों ने बताया कि वो एक सोने की चेन लेकर आए हैं। इसे किसी सुनार को बेचना है। मामा ने कहा कि चेन बेचने की रकम में हिस्सेदारी देने पर वह इसे बिकवा देगा। उसने एक सुनार से दोनों लड़कों को चेन के बदले 1.92 लाख रुपए कैश और 80 हजार रुपए ऑनलाइन दिला दिए। इसके बाद एक लड़के ने एक लाख रुपये का आईफोन खरीदा। पुलिस ने इनके पास से आईफोन और 1.72 लाख रुपये बरामद किए हैं। मामा फरार है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments