Agra News: खबरें आगरा की....
शिव तत्व के वर्णन के साथ शिव महापुराण का समापन
आगरा, 17 जुलाई। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर, दयालबाग में चल रही सप्त दिवसीय शिव महापुराण कथा का सुबह महा रुद्राभिषेक के बाद 121 पार्थिव शिवलिंगों का पूजन, फिर पूर्णाहुति, विशाल भंडारा, और भक्ति संगीत के साथ समापन हुआ।
श्री बागेश्वर धाम सरकार के व्यवस्थापक रोहित मिश्रा एवं गुरुप्रसाद ने कथा व्यास आचार्य मृदुलकांत शास्त्री का विधिवत व्यास पूजन कर सम्मान किया। कथा व्यास शास्त्री ने शिव के कैलाश गमन, पार्वती संग दिव्य लीलाओं और शिव तत्व के सार का वर्णन करते हुए कहा कि शिव कोई बाहरी सत्ता नहीं, वह हमारे भीतर का संतुलन, करुणा और निश्चलता हैं। शिव महापुराण जीवन को दिव्यता के साथ जीने का दर्शन देता है।"
पूर्णाहुति यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति अर्पित की। कथा की व्यवस्थाएं सुनील वशिष्ठ, रामचरण शर्मा, अरविंद द्विवेदी, प्रदीप द्विवेदी, युवराज, अजय, विपिन पाराशर, सुनील शर्मा, आकाश, पवन शर्मा, हिमांशु, सरिता तिवारी, ममता तिवारी ने संभाली।
_____________________________________
डीएम ने किया रामलीला मैदान का निरीक्षण, मेट्रो के अधिकारियों को लगाई फटकार
आगरा, 17 जुलाई। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने गुरुवार को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल के साथ श्रीरामलीला महोत्सव के आयोजन स्थल रामलीला मैदान का निरीक्षण किया।
इस दौरान विधायक ने उन्हें बताया गया कि मेट्रो प्रोजेक्ट लि. द्वारा मेट्रो निर्माण हेतु रामलीला मैदान का उपयोग किया गया, जिसमें मंच, दर्शक दीर्घा की बैठने की सीढ़ियां व मैदान क्षतिग्रस्त हो गया है, मेट्रो द्वारा सिर्फ सीढ़ियों की मरम्मत कराई गई, जो गुणवत्तापूर्ण मरम्मत न होने से पुनः क्षतिग्रस्त हो गई है। , जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित मेट्रो के अधिकारियों को फटकार लगाई तथा मेट्रो के उच्च अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने एक सप्ताह में मैदान का समतलीकरण करने, मिट्टी हटाने तथा क्षतिग्रस्त दर्शक दीर्घा की सीढ़ियों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत करने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को नाला सफाई से निकाले गये कूड़े का उठान कराने तथा रामलीला मैदान में उच्च स्तर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उपरोक्त कार्यों को यथाशीघ्र सुनिश्चित कराने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट को नोडल नामित करते हुए रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, महामंत्री रामलीला कमेटी राजीव अग्रवाल सहित मेट्रो व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
_____________________________________
सूरसदन में बह रही गौ महिमा महोत्सव की अमृत धारा
आगरा, 17 जुलाई। गौ महिमा महोत्सव समिति के तत्वावधान में सूरसदन में नौ दिवसीय गौ महिमा महोत्सव की अमृत धारा प्रवाहित हो रही है। गुरुवार को भी सुबह की बेला में जहाँ भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका बड़े ही श्रद्धा भाव से अभिषेक और पूजन किया, वहीं शाम की बेला में मलूक पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज के परम कृपा पात्र रसराज जी महाराज ने कहा कि जन-जन में गौ माता की पूजा और सेवा का भाव जगाना ही इस आयोजन का उद्देश्य है। वेद लक्षणा भारतीय गौ माता का समग्र सृष्टि में बड़ा योगदान है। ये यज्ञ करती भी हैं और कराती भी हैं। ऐसी 100 गौ माताओं की जान भी बच गई तो यह आयोजन सफल होगा। उन्होंने भोजन की थाली में गव्य पदार्थों को शामिल करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि गौ माता के घी के दर्शन करने व एक चम्मच नित्य पान करने से सारे पाप जलकर भस्म हो जाते हैं। पार्षद मुरारी लाल गोयल और कुंदनिका शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को शाम 4 बजे से 8 तक शिव महापुराण एवं गौ कथा के साथ-साथ सुप्रसिद्ध भजन गायक चित्र विचित्र की भजन संध्या होगी।
_____________________________________
भारतीय सेना में कैरियर कैसे बनायें, फायरिंग की ट्रेनिंग दी
आगरा, 17 जुलाई। वन यू पी बटालियन नेशनल कैडेट कोर के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप मेंं गुरुवार को आर्मी भर्ती बोर्ड से आए असिस्टेंट रिक्रूटमेंट ऑफिसर सूबेदार मेजर हबीबुल्ला आमिर ने कैडेट्स को आर्मी भर्ती के बारे में जानकारी दी तथा एनसीसी के सर्टिफिकेट के अतिरिक्त फायदे बताए। हवलदार प्रभाकरण तथा हवलदार ई. के. गुरिजला ने आर्मी भरती के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में विस्तार से बताया।
कैंप कमांडेन्ट कर्नल अंकुर सुहाग ने बताया कि कैडेट्स की करियर काउंसलिंग तथा भारतीय सेना में उपलब्ध अवसरों के बारे में जानकारी देना भी प्रशिक्षण का भाग है। सुबह के सत्र में नायब सूबेदार हरे राम यादव, हवलदार विनय कुमार, हवलदार लकी, हवलदार पवन ने कैडेट्स को फायरिंग के गुर सिखाए। कैप्टन दिनेश लाल, कैप्टन पवन कुमार परमार, लेफ्टिनेंट अशुतोष दुबे, चीफ ऑफिसर रामेंद्र शर्मा, फर्स्ट अफसर विकास मिश्रा ने कैडिट्स को निर्देशित किया तथा सूबेदार मेजर निर्मल सिंह की देखरेख में सूबेदार ओम बहादुर ठाकुर, नायब सूबेदार विक्रमजीत तथा सीएचएम हुकुम सिंह कैडेट्स को सैन्य प्रशिक्षण दिया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments