Agra News-2 खबरें आगरा की-2...
बैंकों और एलआईसी के कल नौ को हड़ताल
आगरा, 08 जुलाई। यूपी बैंक एम्पलाइज यूनियन आगरा इकाई के जिला मंत्री एमएम राय ने दावा किया है कि बुधवार नौ जुलाई को जिले में बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कर्मचारियों की हड़ताल रहेगी। हड़ताल में पांच सौ बैंकों के 1200 और एलआईसी के लगभग 800 कर्मचारी शामिल होंगे। ऐसे में ग्राहकों का लेन-देन प्रभावित रहेगा।
ये आंदोलनकारी बैंक और एलआईसी में निजीकरण और विनिवेश का विरोध करेंगे। आउटसोर्सिंग और अनुबंध नौकरियों पर रोक लगाने की मांग करेंगे। हड़ताल से पहले मंगलवार को शाम को बैंक कर्मियों ने धरना प्रदर्शन भी किया। बुधवार की सुबह साढ़े 10 बजे से पंजाब नेशनल बैंक संजय प्लेस के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
___________________________________
टीआरएस मॉल की 27 दुकानें फिर सील
आगरा, 08 जुलाई। आवास विकास परिषद सिकंदरा क्षेत्र में टीआरएस मॉल के अंदर की 27 दुकानों को मंगलवार को सील कर दिया।
खबरों के अनुसार, इन दुकानों में पूर्व में सील लगाई गई थी लेकिन कुछ दिनों के बाद ही सील हटाकर निर्माण शुरू करा दिया गया। इसकी शिकायत मिलने पर जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए। इसी के तहत मंगलवार को दोबारा सील की कार्रवाई की गई। इसके अलावा पुलिस को एफआईआर के लिए लिखा गया है।
आवास विकास परिषद के प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जीएम खान के अनुसार शिकायत पर अधिशासी अभियंता सूरज पाल को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। सहायक अभियंताओं और अवर अभियंताओं की टीम मौके पर पहुंची और सीलिंग की कार्रवाई की. दुकानदारों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि हमारी क्या गलती है, हमारी दुकानों पर क्यों सील लगाई जा रही है।
___________________________________
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कल नौ को
आगरा, 08 जुलाई। जनपद की 47 स्वास्थ्य इकाइयों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला महिला चिकित्सालय (लेडी लॉयल) और एसएन मेडिकल कॉलेज में नौ जुलाई को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने अपील की है कि सभी गर्भवती महिलाएं आकर प्रसवपूर्व जांच अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि मां और बच्चे की सेहत के लिए प्रसव पूर्व जांच बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन होगा। इसमें गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी। इस अवसर पर उच्च जोखिम वाली गर्भवती को चिन्हांकन भी किया जाएगा।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments